विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया की रैंकिंग गिरी

भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह टेस्ट ड्रॉ, टीम इंडिया की रैंकिंग गिरी
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच फतुल्लाह में खेले गए पहले टेस्ट में कोई नतीजा नहीं निकला सका। पांच दिनों में आधे से ज्यादा दिनों का खेल नहीं हो पाया।

भारत ने पहली पारी में छह विकेट 462 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 256 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 23 रन बनाए।

इस टेस्ट के ड्रॉ रहने से भारत टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान फिसल गया है। इस टेस्ट से पहले भारत की टेस्ट रैंकिंग तीसरी थी। उसके 99 अंक थे, न्यूज़ीलैंड के बराबर। तीसरे स्थान पर बने रहने के लिए भारत के लिए ये टेस्ट जीतना जरूरी था, लेकिन ड्रॉ रहने से भारत, न्यूज़ीलैंड से पिछड़कर चौथे पायदान पर आ गया है।

दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को प्वाइंट में फायदा हुआ है। 39 रेंटिंग प्वाइंट से बढ़कर बांग्लादेश अब 41 से ज्यादा हो गया है, लेकिन उसकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं हुआ है। बांग्लादेश मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में नौवें पायदान पर है, जिंबाब्वे से ऊपर। आठवें नंबर पर 84 अंकों के साथ वेस्ट इंडीज़ है। वेस्ट इंडीज़ और बांग्लादेश की रेटिंग प्वाइंट में अंतर काफी ज्यादा है, लिहाजा बांग्लादेश को रैंकिंग में कोई फ़ायदा नहीं हुआ है।

दक्षिण अफ्रीका 130 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट की नंबर वन टीम बनी हुई है, जबकि 108 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम बांग्लादेश, फतुल्लाह क्रिकेट टेस्ट, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, विराट कोहली, टीम इंडिया, आर अश्विन, हरभजन सिंह, India Vs Bangladesh, Fatullah Cricket Test, ICC Test Ranking, Virat Kohli, R Ashwin, Harbhajan Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com