विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2019

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के पिता फ्रैंक ने अपने बेटे की तारीफ में कही यह बड़ी बात...

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के पिता फ्रैंक ने अपने बेटे की तारीफ में कही यह बड़ी बात...
फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा ने ही फेंका सुपर ओवर
  • टूर्नामेंट से पहले टीम में शामिल किए जाने की नहीं थी कोई संभावना
  • अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम के अहम खिलाड़ी बने आर्चर
  • कहा- बात यह है कि इससे उनकी कहानी बेहतर हो जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड टीम (England Cricket team) ने पहली बार वर्ल्डकप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर हुआ यह मैच दो बार टाई हुआ था. पहले नियमित ओवर में और फिर उसके बाद सुपर ओवर में. इसके बाद अधिक बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड टीम को विजेता घोषित किया गया. टूर्नामेंट के इस निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड के लिए उसके गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का रोल बेहद खास रहा. आर्चर ने ही इंग्लैंड की ओर से सुपर ओवर फेंका था. वैसे आपको बता दें कि टूर्नामेंट से पहले आर्चर को इंग्लैंड टीम में शामिल किए जाने की कोई संभावना नहीं थी लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया और वह टूर्नामेंट में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए.जोफ्रा का जन्‍म कैरेबियन देश बारबाडोस में हुआ है लेकिन वे इंग्‍लैंड की ओर से क्रिकेट खेलते हैं.

हाल ऑफ फेम में शामिल सचिन तेंदुलकर के बारे में ICC ने पूछा ऐसा सवाल, नाराज हुए फैन...

टूर्नामेंट में बेटे जोफ्रा के प्रदर्शन पर जब उनके पिता फ्रैंक आर्चर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जोफ्रा क्रिकेट का माइकल जॉर्डन हो सकता है. उन्होंने कहा, 'मैंने जोफ्रा को बताया कि वह क्रिकेट के माइकल जॉर्डन बन सकता है.' इसके बाद जब फ्रैंक से सुपर ओवर में जिमी नीशाम द्वारा मारे गए छक्के के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उस छक्के ने सभी को थोड़ा परेशान किया लेकिन जोफ्रा ने अपनी लय पकड़ रखी थी. फ्रैंक ने इस मामले में इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन को भी सराहा जिन्‍होंने जोफ्रा की क्षमता पर भरोसा जताते हुए उन्‍हें सुपर ओवर के लिए चुना. पिता ने कहा, 'यह जोफ्रा आर्चर शो रहा और यह अभी शुरू ही हुआ है.'

SL vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, ये खिलाड़ी हैं शामिल..

इसके बाद फ्रैंक ने जोर देकर कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उनके बेटे को हरफनमौला खिलाड़ी माना जाएगा. उन्होंने कहा, 'वह बल्लेबाजी कर सकता है. उसका मुख्य काम बॉलिंग है, लेकिन एक दिन उसको बल्ले से भी मैच जीतना होगा.' 

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com