Steve Smith, SL vs AUS, 2nd Test: स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक पूरा कर लिया है. स्मिथ अब टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने केवल 116वें मैच और 206 पारी में इस कारनामें को अंजाम दे दिया है. स्मिथ से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45). रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) हैं. इसके अलावा स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 36 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में जानते हैं. .टेस्ट में सबसे तेज 36 शतक जमाने वाले ट़ॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में. (Fastest to reach 36 Test Centuries)
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में कुल 41 शतक लगाए हैं. पोंटिंग ने करियर में 36 शतक केवल 200वें पारी में पूरा कर लिया था. अपने करियर में पोंटिंग ने कुल 287 पारियों में बल्लेबाजी की.
स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने 206 पारी खेलकर 36 शतक पूरा कर करने में सफलता हासिल कर ली है. सबसे तेज 36 शतक लगाने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. स्मिथ ने 106 टेस्ट मैच में इस कारनामें को पूरा कर लिया है.
कुमार संगकारा
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने टेस्ट में 36 शतक 210 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. संगाकारा ने टेस्ट में कुल 38 शतक लगाए हैं. कुमार संगकारा ने ओवरऑल अपने टेस्ट करियर में 134 टेस्ट की 233 पारियों में बल्लेबाजी की है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक 218 पारी खेलकर पूरा करने में सफल रहे थे. सचिन के नाम टेस्ट में कुल 51 शतक हैं और उन्होंने 200 टेस्ट मैच में 329 पारियों में बल्लेबाजी की है.
जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 239 पारियों में 36 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. कैलिस के नाम टेस्ट में 45 शतक दर्ज है. जैक कैलिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं.
जो रूट
इंग्लैंड के जो रूट ने अपने करियर का 36वां टेस्ट शतक 276 पारी में लगाने में सफल रहे थे. जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं.
राहुल द्रविड़
भारत के राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक लगाए थे. उन्होंने अपना 36वां टेस्ट शतक 286 पारी में लगाने में सफल रहे. द्रविड़ के नाम 164 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. अपने टेस्ट करियर में द्रविड़ ने 13288 रन बनाएं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं