 
                                            - क्रिकेट फैन्स ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल
- कोच रवि शास्त्री ने भी जलाए दीये
- पीएम ने सभी से दीये जलाने की अपील की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील के बाद देशभर के लोगों ने अपने घर के सभी लाइट बंद कर दिए और दीए, कैंडल जलाए. वहीं, क्रिकेटरों ने भी घरों के अंदर दीए और कैंडल जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी घर के अंदर दीये जलाते हुए फोटो को ट्विटर पर शेयर किया. लेकिन, जिस तरह की फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर की उस फोटो को लेकर फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल शास्त्री ने जो फोटो ट्विटर पर शेयर किया वो फोटो पूरी तरह से साफ ना होकर धुंधली हैं, जिसके बाद यूजर ने शास्त्री के फोटो पर कमेंट करने शुरू कर दिए. किसी यूजर ने ये भी लिखा कि कहीं आप दारू की बोतले तो नहीं जला रहे तो दूसरे यूजर ने लिखा कि लगता कि किसी ने गांजा पीकर फोटो खिंची है. गौरतलब है कि रवि शास्त्री खासकर अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि जब भी वो ट्विटर पर फोटो शेयर करते हैं तो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. इस समय पूरा देश कोरोना की चपेट में हैं. देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अबतक कोरोनावायरस से 83 लोगों की मौत होचुकी है और 3577 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. देश में बीते 24 घंटे में Coronavirus के 505 मरीज सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 275 है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
I've paid my humble tribute to the Health Warriors. We are all in this together as #TeamIndia. I salute the selfless Heroes - police, security forces, state governments.
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 5, 2020
Thank you, @narendramodi Ji for unifying India #9baje9mintues #IndiaFightsCorona #9बजे9मिनट pic.twitter.com/r9MkBhR1uN
Daaru Ki Bottle Ko To Nhi Aag Lga Di
— 『RÀJAT』⚘ (@Rajatx_) April 5, 2020
@RaviShastriOfc Lagta hai ganja phook ke photo kheechi hai jisne bhi kheechi hai kitne saall purani photo hai
— SOURAV SINGH (@SOURAVS78162473) April 5, 2020
Modiji ko request hai Ab Ravi bhai ke liye rat ko 11 baje 11 shots ka intezam kare balcony me...cheers
— K M Sardar (@kmsardar) April 5, 2020
बता दें कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग को लेकर एक वीडियो मैसेज देशवासियों को दिया था. पीएम मोदी ने अपने मैसेज में 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दीया जलाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि 'कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आप सभी ने अनुशासन और सेवाभाव, दोनों का जो परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
