विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

इंग्लैंड के क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी के खिलाफ किया कमेंट तो नाराज फैंस ने यूं दिया करारा जवाब

Shahid Afridi: दुनियाभर में मौजूद अफरीदी के प्रशंसकों को कॉम्पटन का यह कमेंट पसंद नहीं आया. पाकिस्तान के फैंस ने पलटवार करते हुए याद दिलाया कि उनका (कॉम्पटन को ) खुद का टेस्ट औसत 28 का है.

इंग्लैंड के क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी के खिलाफ किया कमेंट तो नाराज फैंस ने यूं दिया करारा जवाब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के खिलाफ कमेंट करना इंग्लैंड के निक कॉम्पटन (England cricketer Nick Compton) को भारी पड़ गया. दरअसल, अफरीदी के 37 बॉल पर जमाए गए धमाकेदार शतक (Shahid Afridi'ODI hundred) को लेकर क्रिकेटर कॉम्पटन ने ऐसा कमेंट कर दिया तो बूम-बूम अफरीदी के फैंस को नागवार गुजरा. उन्होंने इसके लिए कॉम्पटन को जमकर ट्रोल किया. अफरीदी ने वर्ष 1996 में 4 अक्टूबर को ही 37 बॉल पर वनडे शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में जबर्दस्त एंट्री की थी. अफरीदी ने अपनी इस पारी में 40 गेंदों पर ताबड़तोड़ 102 रन बना डाले थे. ESPN Cricinfo ने अफरीदी की इस उपलब्धि का जिक्र करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जवाब में निक कॉम्पटन ने विवादित कमेंट किया, 'और इसके बाद वे कभी रन नहीं बना सके '

शाहिद अफरीदी बोले, टेस्ट में पाकिस्तान  के कप्तान नहीं बनाए जाएं Sarfaraz Ahmed

r6v63ico

Photo Credit: Instagram

जाहिर हैं दुनियाभर में मौजूद अफरीदी (Shahid Afridi) के प्रशंसकों को कॉम्पटन का यह कमेंट पसंद नहीं आया. पाकिस्तान के फैंस ने पलटवार करते हुए याद दिलाया कि उनका (कॉम्पटन को ) खुद का टेस्ट औसत 28 का है. एक अन्य फैन ने लिखा, 'आपको बमुश्किल ही कोई जानता होगा.'

शाहिद अफरीदी ने यह जबर्दस्त पारी श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और सात चौके लगाए थे. उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने मैच में 82 रन की जीत हासिल की थी. लंबे समय तक वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक (37 गेंद) अफरीदी के ही नाम रहा. बाद में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन (Corey Anderson)ने 36 गेंदों पर सैकड़ा जड़ते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ा. यह रिकॉर्ड इस समय दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ( AB de Villiers) के नाम पर है. एबी 31 गेंदों पर वनडे में शतक पूरा कर चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी ने वर्ष 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में यह रिकॉर्ड बनाया था.

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
इंग्लैंड के क्रिकेटर ने शाहिद अफरीदी के खिलाफ किया कमेंट तो नाराज फैंस ने यूं दिया करारा जवाब
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com