भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को चल रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) में कमेंट्री के दौरान अपनी टिप्पणी के फैंस की खासी नाराजगी झेलनी पड़ रही है. दरअसल सुरेश रैना ने 'वेष्टी' पहना हुआ था और वह डांस कर रहे थे और नाच रहे थे. इसी दौरान कमेंटेटर ने रैना से सवाल किया कि उन्होंने चेन्नई की संस्कृति के साथ खुद को कैसे समायोजित किया है. इस पर रैना ने जवाब क्या दिया कि सोशल मीडिया पर फैंस उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए. लेकिन एक बड़ा वर्ग रैना के समर्थन में भी उतर आया है और उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. इस वर्ग का कहा है कि जब जडेजा सहित बाकी लोग राजपूत होने पर गर्व की बात लिख सकते हैं, तो रैना (Suresh Raina) के इस बयान में क्या गलत है. वीरवार सुबह से ही यह वर्ग रैना के समर्थन में ट्वीट कर रहा है और यह बल्लेबाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
So watched the video, I once liked Raina very much and now im sad how ignorant or he has been hiding all these days. Lost it! No more respect
— vijay renganathan (@MarineRenga) July 20, 2021
बहरहाल, इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब कमेंट्री के दौरान सवाल के जवाब में रैना ने कहा कि मैं सोचता हूं कि मैं ब्राह्मण भीं हूं और मैं साल 2004 से चेन्नई के लिए खेल रहा हूं. मुझे इस संस्कृति से प्यार है और मुझे अपनी टीम के साथियों से प्यार है. इस पर एक यूजर ने रैना को जवाब देते हुए ट्वीटर पर कहा कि ऐसा लगता है कि चेन्नई के लिए कई साल से खेलने के बावजूद आपने चेन्नई की संस्कृति को महसूस नहीं किया है. इस फैन ने रैना को जवाब देते हुए कहा कि आपको खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए. ऐसा लगता है कि आपने चेन्नई की वास्तविक संस्कृति का अनुभव नहीं किया है.
What the heck @ImRaina sir.. you shouldn't use that word ….. https://t.co/v8AD1Cp0fT pic.twitter.com/TltPoMbYec
— udayyyyyy (@uday0035) July 19, 2021
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने मीडियो देखा. एक बार को मैं रैना को बहुत ही ज्यादा पसंद करता था. अब मैं बहुत ही दुखी हूं कि वह कितने ज्यादा दंभी हैं और इन दिनों कितना ज्यादा छिप रहे हैं. अब कोई सम्मान नहीं.' ध्यान दिला दें कि रैना ने पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि, एक वर्ग रैना की टिप्पणी का समर्थन भी कर रहा है और उनका कहना है कि रैना के बयान में कुछ भी गलत नहीं है.
#मैं_भी_ब्राह्मण
— 2022 FOR CYCLE (@Priyesh_py29) July 22, 2021
He shouldn't be sorry for what he is...
It's been a war of castes in India since thousands of years and that's shemful
But sportsperson has nothing to do with it
I am Yadav and I am proud of it.
Suresh Raina is Brahmin he should be proud of himself. pic.twitter.com/uT4xQAYzUR
रैना के समर्थन में लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं.
Why Suresh Raina is being trolled for calling himself a Brahmin?
— Amit Jha (@amitanandjha) July 22, 2021
I support this trend#मैं_भी_ब्राह्मण pic.twitter.com/utOcDjQv7o
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं