
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कमाल के फ़ॉर्म में हैं लेकिन उनके दोनों शतक टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। लेकिन ये कोई नई बात नज़र नहीं आती। अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो रोहित शर्मा के पांच शतकों में चार बार वो पारिजत खेमे में रहे।
पिछले 1 साल में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े हैं लेकिन चार मौक़ों पर गेंदबाज़ उनके किए कराए पर पानी फेर गए। इनमें से तीन बार ऑस्ट्रेलिया तो 1 बार द. अफ्रीका ने रोहित की मेहनत बेकार की। पिछले 12 महीनों में सिर्फ़ बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम रही जिसके खिलाफ़ शतक बनाने के बाग रोहित टीम को जिता पाए।
आंकड़ों में रोहित हिट, टीम फ़्लॉप
रन तारीख़ विरोधी नतीजा
138 18/01/2015 ऑस्ट्रेलिया हार
137 19/03/2015 बांग्लादेश जीत
150 11/10/2015 द. अफ़्रीका हार
171* 12/01/2015 ऑस्ट्रेलिया हार
124 15/01/2015 ऑस्ट्रेलिया हार
पिछले 1 साल में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े हैं लेकिन चार मौक़ों पर गेंदबाज़ उनके किए कराए पर पानी फेर गए। इनमें से तीन बार ऑस्ट्रेलिया तो 1 बार द. अफ्रीका ने रोहित की मेहनत बेकार की। पिछले 12 महीनों में सिर्फ़ बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम रही जिसके खिलाफ़ शतक बनाने के बाग रोहित टीम को जिता पाए।
आंकड़ों में रोहित हिट, टीम फ़्लॉप
रन तारीख़ विरोधी नतीजा
138 18/01/2015 ऑस्ट्रेलिया हार
137 19/03/2015 बांग्लादेश जीत
150 11/10/2015 द. अफ़्रीका हार
171* 12/01/2015 ऑस्ट्रेलिया हार
124 15/01/2015 ऑस्ट्रेलिया हार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, शतक, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा, भारतीय बल्लेबाज, Rohit Sharma, Century, Team India Australia Tour, Indian Batsman