ENGvsSA: बच्चे के जन्म के बाद टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं द. अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस अगले सप्ताह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में खेल सकते हैं.

ENGvsSA: बच्चे के जन्म के बाद टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं द. अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस

फाफ डुप्लेसिस ने टी-20 सीरीज में बच्चे से जन्म के कारण हिस्सा नहीं लिया था (फाइल फोटो)

खास बातें

  • गुरुवार को बच्‍चे के पिता बने हैं फाफ डुप्‍लेसिस
  • टी20 सीरीज में उन्‍होंने नहीं लिया था हिस्‍सा
  • उनकी गैरमौजूदगी में अभ्‍यास मैचों में एल्‍गर थे कप्‍तान
जोहानसबर्ग:

अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस अगले सप्ताह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में खेल सकते हैं. डुप्लेसिस ने टी-20 सीरीज में बच्चे से जन्म के कारण हिस्सा नहीं लिया था और इसी कारण उनका टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा था. उनकी पत्नी इमारी ने गुरुवार को बच्चे को जन्म दिया है. इसके बाद डु प्लेसिस के टेस्ट सीरीज में खेलने की संभावना बढ़ गई हैं.

डुप्लेसिस ने ट्वीट कर अपने बच्चे के जन्म ही जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "हमारा बड़ा तोहफा इस छोटे से बच्चे के रूप में आया है. बेहद भाग्यशाली हूं."


हालांकि उन्‍होंने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि नवजात बेटा है या बेटी. गौरतलब है कि डुप्लेसिस की गैरमौजूदगी में अभ्यास मैचों में डीन एल्गर टीम की कमान संभाल रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com