विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार इन खिलाड़ियों से किया अनुबंध

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार इन खिलाड़ियों से किया अनुबंध
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने नए खिलाड़ियों के साथ पहली बार किए अनुबंध
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ल्ड कप टीम का पहली बार हिस्से बने पूरन, निकोलस और ओशाने से किया अनुंबध
वर्ल्ड कप में नौवें पायदान पर रही थी वेस्टइंडीज टीम
15 महिला खिलाड़ियों को भी किया एक साल के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल
सेंट जोन्स:

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket team) में शामिल रहे युवा खिलाड़ी फेबियन एलेन (Fabian Allen), निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और ओशेन थॉमस (Oshane Thomas) को पहली बार 2019-20 सीजन के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) ने अपने केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया. टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम नौवें पायदान पर रही थी. पुरुष खिलाड़ियों के लिए CWI के अनुबंध को खेल के तीनों प्रारूप में बांटा गया है. इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल (John Campbell) को भी पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला है. वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुबंधित किए गए हैं. 

नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख बने राहुल द्रविड़, BCCI ने की पुष्टि..

तीनों प्रारूप के लिए अनुबंधित किए गए खिलाड़ियों की सूची अब चार से बढ़कर सात की हो गई है. डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल इस सूची में नए नाम हैं. कप्तान जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ और केमार रोच पहले से इस सूची में शामिल थे. कुल 15 महिला खिलाड़ियों को भी एक साल के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है जिसमें स्टेसी-एन किंग, किसिया नाइट, शबिका गजनबी, शावनिषा हेक्टर, चिनले हेनरी, नताशा मैकलीन और करिश्मा रामह्रेक शामिल हैं. इस सूची में तीन खिलाड़ियों को बढ़ाया गया है.

IND vs NZ Semifinal: अब ये पांच रिकॉर्ड रोहित शर्मा का सेमीफाइनल में कर रहे इंतजार

CWI चयन समिति के अंतरिम चेयरमैन रॉबर्ट हेन्स ने कहा, 'हमारा मानना है कि 2019-20 अनुबंध सूची हमें खिलाड़ियों का एक बहु-प्रतिभाशाली समूह प्रदान करती है, जो अनुबंध की अवधि के दौरान खेल के सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.' हेन्स ने कहा, 'हम मानते हैं कि विभिन्न खिलाड़ियों का होना टीम के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और हमने उन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय लिया है जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया है.' अनुबंध करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं:

World Cup 2019 में टीम के लचर प्रदर्शन से निराश बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच को हटाया

पुरुष खिलाड़ी: 

ऑल-फॉर्मेट: डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, केमो पॉल और केमार रोच. 

रेड-बॉल: क्रेग ब्राथवेट, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, शेन डाउरिच, शेनन गेब्रियल और जोमेल वार्रिकन.

व्हाइट बॉल: फेबियन एलन, कार्लोस ब्राथवेट, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरण, रोवमैन पॉवेल और ओशाने थॉमस. 

महिला खिलाड़ी: 

रिटेन: शेमिने कैम्पबेल, शामिलिया कॉनेल, डिआंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, हेले मैथ्यूज, चेडियन नेशन, शकेरा सेल्मन और स्टेफनी टेलर. 

नया कॉन्ट्रैक्ट: स्टेसी-एन किंग, किसिया नाइट, शबिका गजनबी, शावनिषा हेक्टर, चिनले हेनरी, नताशा मैकलीन और करिश्मा रामह्रेक. (इनपुटः IANS)

VIDEO:  भारत-बांग्लादेश मुकाबले में यह 87 वर्षीय बुजुर्ग चारूलता पटेल आकर्षण का केंद्र रही थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: