विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

BCCI ने घरेलू T-20 टूर्नामेंट में लागू किया नया नियम, क्या खत्म हो जाएगी 'ऑलराउंडर्स' की अहमियत ?

BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 प्रारूप में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की अनुमति दे दी है.

BCCI ने घरेलू T-20 टूर्नामेंट में लागू किया नया नियम, क्या खत्म हो जाएगी 'ऑलराउंडर्स' की अहमियत ?
बीसीसीआई ने लागू किया नया नियम

BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टी20 प्रारूप में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ओवर में दो बाउंसर करने की अनुमति दे दी है.बीसीसीआई ने शनिवार को यह घोषणा की. यह फैसला शुक्रवार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में लिया गया. बीसीसीआई ने बयान में कहा, "बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रति ओवर में दो बाउंसर की अनुमति देने का फैसला किया है" अभी तक कोई भी गेंदबाज प्रति ओवर एक बाउंसर ही कर सकता था, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ‘इंपैक्ट प्लेयर' का नियम भी लागू होगा. 

 'ऑलराउंडर्स' की अहमियत पर सवाल
‘इंपैक्ट प्लेयर' का नियम भी लागू  होने से सबसे ज्यादा नुकसान 'ऑलराउंडर्स' को हो सकता है. दरअसल, ‘इंपैक्ट प्लेयर एक ऐसा नियम है जिसमें आप मौके के हिसाब से खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं. यानी यदि आपको गेंदबाज की जरूरत है तो मैच में आप गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं. वहीं, बल्लेबाज की जरूरत है तो परिस्थिति के अनुसार आप बैटर को शामिल कर सकते हैं. यानी अब आपके पास ऑलराउंड्स के सीधे प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की जरूरत नहीं है. नियम के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘दोनों टीमों को प्रत्येक मैच में एक ‘इम्पैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी,  हालांकि अनिवार्य नहीं है.

स्टेडियमों का नवीनीकरण
बोर्ड ने इसके साथ ही देशभर के स्टेडियमों का नवीनीकरण करने का भी फैसला किया है क्योंकि उनमें आम सुविधाओं की कमी है. बयान के अनुसार पहले उन 10 स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें विश्व कप के मैच खेले जाने हैं. इसके बाद बाकी स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा.

बीसीसीआई ने कहा, "पहले चरण में उन मैच स्थलों का नवीनीकरण किया जाएगा जिनमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच खेले जाएंगे,  यह कार्य विश्वकप शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा, दूसरे चरण में अन्य स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जाएगा." वनडे विश्वकप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा. मैच दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

--- ये भी पढ़ें ---

* "जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video
* WI vs IND: वार्म अप मैच में रोहित शर्मा XI के खिलाफ भारत के इस दिग्गज ने संभाली विरोधी टीम की कप्तानी, ऐसा रहा मैच का हाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा धमाका, मैक्ग्रा, डोनाल्ड और हैडली को पछाड़कर रचा इतिहास
BCCI ने घरेलू T-20 टूर्नामेंट में लागू किया नया नियम, क्या खत्म हो जाएगी 'ऑलराउंडर्स' की अहमियत ?
Rohit Sharma Messaged Piyush Chawla At 2.30 In The Night David Warner IPL Mumbai Indians
Next Article
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ी जो उन्होंने पीयूष चावला को रात 2.30 बजे किया मैसेज?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com