विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

विमल मोहन की कलम से : 'स्वच्छ क्रिकेट' अभियान से उम्मीदें

विमल मोहन की कलम से : 'स्वच्छ क्रिकेट' अभियान से उम्मीदें
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कर्नाटक के श्रृंगेरी मंदिर जाते एन श्रीनिवासन बिल्कुल पुराने अंदाज़ में दिखे। चेहरे पर शिकन नहीं, तेवर बरक़रार, उन्होंने मीडिया का सामना अपने ही अंदाज में किया। जानकारों को भी हैरत हो रही है कि जिसे दुनिया उनके खिलाफ इतना बड़ा फ़ैसला मान रही है उसका दबाव झेलते हुए श्रीनिवासन क्या दांव सोच रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आए 24 घंटे से ज़्यादा वक्त हो गया, लेकिन एन श्रीनिवासन ने इस पर कोई जायज़ प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। क्रिकेट से जुड़े सभी जानकार इतना ज़रूर मान रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से क्रिकेट में स्वच्छता अभियान को बड़ी ताक़त मिली है।

श्रृंगेरी के प्रांगण में मीडियाकर्मियों से घिरे निर्वासित बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, मैं कुछ नहीं बोलूंगा आप शाम तक खड़े रहो...मैं भी यहीं रहूंगा, कोई परेशानी नहीं है।

पिछले डेढ़ साल से मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट का असर देखने को कई खेलप्रेमी बेताब नज़र आ रहे थे। याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा सहित कई जानकार इसे बड़े बदलाव का संकेत मान रहे हैं।

याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह कहते हैं कि वह पहले से ही कह रहे थे कि फैसला कुछ भी आए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब क्रिकेट को ही मिलेगा जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेन्द्र खन्ना कहते हैं कि इस फैसले की वजह से पिछले 70 साल से जो भारतीय क्रिकेट में लूट मची हुई थी उस पर रोक लग जाएगी।

कई जानकार कह रहे हैं कि बीसीसीआई के काम को पब्लिक फंक्शन मानकर सुप्रीम कोर्ट ने खेलों में सफाई का रास्ता बना दिया है। जस्टिस मुकुल मुद्गल कहते हैं कि यह बहुत अहम फ़ैसला है, जिसके तहत बीसीसीआई के कामकाज को पब्लिक फ़ंक्शन माना गया है।

इस फैसले का दूसरे खेलों पर भी बड़ा असर रहेगा। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद
वह उन सभी राज्यों के क्रिकेट संघ के ख़िलाफ़ पीआईएल डालने वाले हैं जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

बीसीसीआई से जुड़े मौजूदा और पूर्व अधिकारी मानने लगे हैं कि इससे भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई का भला ही होगा। बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव कहते हैं कि इस फ़ैसले से भारतीय क्रिकेट और बीसीसीआई का भला ही होगा। वह कहते हैं कि ये उनकी ज़िम्मेदारी है कि वह देखें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कैसे पूरी तरह पालन किया जाएगा।

पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने आखिरकार लंबे समय बाद इस बारे में मुंह खोला। उन्होंने माना
कि इस फैसले से क्रिकेट में सफाई अभियान को ताकत मिलेगी।

श्रीनिवासन का अगला दांव क्या होगा। इस सवाल को लेकर अटकलें तेज़ ज़रूर हैं, लेकिन खेलों की दुनिया में करप्शन को रोकने
के ऐतिहासिक फ़ैसले ने सबकी उम्मीदों को बड़ा कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल मैच फिक्सिंग, एन श्रीनिवासन, सुप्रीम कोर्ट, आईपीएल सट्टेबाजी, IPL Match Fixing, N Srinivasan, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com