
मोर्गन शॉर्टर फॉर्मेट में इंग्लैंड टीम के कप्तान होने के साथ-साथ प्रमुख बल्लेबाज भी हैं (फाइल फोटो)
कानपुर:
इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को ई-रिक्शा ने खासा प्रभावित किया है. भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए यूपी के कानपुर शहर पहुंचे मोर्गन इसमें घूमने का मोह नहीं छोड़ पाए. यह बात अलग है कि सुरक्षा कारणों के चलते वे होटल परिसर में ही यह कर पाए. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीन पार्क में गुरुवार को होना है. भारत और इंग्लैंड की टीमें जिस होटल में ठहरी हैं उसके प्रबंध निदेशक विकास मल्होत्रा ने बताया, ‘इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने मंगलवार को ग्रीन पार्क में अभ्यास सत्र के बाद वापस होटल लौटते समय सड़क पर ई-रिक्शा देखे तो उन्होंने मोबाइल से उनकी फोटो खींच ली. होटलआने के बाद उन्होंने होटल प्रबंधन से इसके बारे में पूछा ई-रिक्शा पर बाजार घूमने की भी इच्छा जताई.
मल्होत्रा के अनुसार, ‘हमने इंग्लैंड के कप्तान की इस ख्वाहिश के बारे में पुलिस प्रशासन को बताया, लेकिन सुरक्षा कारणों से मोर्गन को ई-रिक्शा में बाजार जाने की इजाजत नहीं मिली. बाद में पुलिस और होटल प्रबंधन की की सहमति से मोर्गन को होटल परिसर में ही ई-रिक्शा में घुमाने का फैसला किया गया.’ होटल प्रबंधन ने मोर्गन के लिये एक ई-रिक्शा सड़क का इंतजाम किया. वह तब भी इसमें बैठकर बाजार जाना चाहते थे लेकिन पुलिस से उन्हें अनुमति नहीं मिली. मल्होत्रा ने बताया, ‘आखिर में होटल परिसर पूरी तरह से खाली कराया गया और पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई. मोर्गन भी ई-रिक्शा में सवारी को लेकर उत्साह से भरे दिखे. उन्होंने ई-रिक्शा में बैठकर होटल परिसर के दो चक्कर लगाए और बाद में अपने कमरे में चले गए. उन्होंने इंतजामात के लिए होटल प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया.’ इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों को कानपुर में चमड़े से बना सामान काफी पसंद आया और उन्होंने पुलिस सुरक्षा में बाजार जाकर खरीदारी की. दूसरी ओर, भारतीय टीम ने होटल में ही रहना उचित समझा तथा उन्होंने जिम और स्वीमिंग पूल में समय बिताया.
मल्होत्रा के अनुसार, ‘हमने इंग्लैंड के कप्तान की इस ख्वाहिश के बारे में पुलिस प्रशासन को बताया, लेकिन सुरक्षा कारणों से मोर्गन को ई-रिक्शा में बाजार जाने की इजाजत नहीं मिली. बाद में पुलिस और होटल प्रबंधन की की सहमति से मोर्गन को होटल परिसर में ही ई-रिक्शा में घुमाने का फैसला किया गया.’ होटल प्रबंधन ने मोर्गन के लिये एक ई-रिक्शा सड़क का इंतजाम किया. वह तब भी इसमें बैठकर बाजार जाना चाहते थे लेकिन पुलिस से उन्हें अनुमति नहीं मिली. मल्होत्रा ने बताया, ‘आखिर में होटल परिसर पूरी तरह से खाली कराया गया और पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई. मोर्गन भी ई-रिक्शा में सवारी को लेकर उत्साह से भरे दिखे. उन्होंने ई-रिक्शा में बैठकर होटल परिसर के दो चक्कर लगाए और बाद में अपने कमरे में चले गए. उन्होंने इंतजामात के लिए होटल प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार जताया.’ इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों को कानपुर में चमड़े से बना सामान काफी पसंद आया और उन्होंने पुलिस सुरक्षा में बाजार जाकर खरीदारी की. दूसरी ओर, भारतीय टीम ने होटल में ही रहना उचित समझा तथा उन्होंने जिम और स्वीमिंग पूल में समय बिताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं