
Eoin Morgan 2023 World Cup: साल 2019 में इंग्लैंड को वनडे का विश्व कप दिलाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गेन (Eoin Morgan) ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मॉर्गेन ने उन टीमों के नाम की घोषणा की है जो इस बार भारत में विश्व कप जीत सकती हैं. दरअसल, WION के साथ बातचीत के दौरान इयोन मॉर्गेन (Eoin Morgan World Cup) विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस बार विश्व कप विजेता के लिए एक नहीं बल्कि 4 टीमों को प्रबल दावेदार माना है. मॉर्गेन के अनुसार इस बार भारत में होने वाले विश्व कप की प्रबल दावेदार टीमों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को रखा है. यानी ये 4 टीमें हैं तो मॉर्गेन के अनुसार विश्व कप का खिताब जीत सकती है.
बता दें कि 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होने वाला है. इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा इंग्लैंड अपना पहला मैच विश्व कप में 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली है.
मॉर्गेन की कप्तानी में इंग्लैंड ने जीता 2019 का विश्व कप
साल 2019 में पहली बार इंग्लैंड की टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इंग्लैंड की टीम की कप्तानी इयोन मॉर्गेन ने की थी. लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी. यह मैच टाई रहा था. बाद में बाउंड्री ज्यादा लगाने के हिसाब से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था. दरअसल, फाइनल टाई होने के बाद मैच सुपरओवर में गया था. सुपरओवर में भी दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया जिसके बाद विजेता की घोषणा बाउंड्री के आधार पर हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं