विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2017

ENGvsSA T20: क्रिस जॉर्डन का गेंदबाजी में कमाल, इंग्‍लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से सीरीज जीती

दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम की ओर से मंगालिसो मोशेहले ने सर्वाधिक 36 रन बनाए.

ENGvsSA T20: क्रिस जॉर्डन का गेंदबाजी में कमाल, इंग्‍लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से सीरीज जीती
इंग्‍लैंड के क्रिस जॉर्डन ने मैच में 31 रन देकर तीन विकेट लिए (फाइल फोटो)
कार्डिफ: पदार्पण कर रहे डेविड मेलान के अर्धशतक के बाद क्रिस जॉर्डन और टाम कुरेन की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इंग्लैंड के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम जॉर्डन (31 रन पर तीन विकेट) और कुरेन (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. लियाम प्लंकेट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाया.

दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम की ओर से मंगालिसो मोशेहले ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि कप्तान एबी डिविलियर्स ने 35 रन की पारी खेली. इससे पहले मेलान ने पदार्पण करते हुए 44 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 की तूफानी पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

मेलान ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की तूफानी साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा जोस बटलर ने भी 22 गेंद में 31 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन पेटरसन ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com