
केविन पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में तेंदुओं के शिकार पर दु:ख जताया
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह से भेंट की
42 फीसदी जंगलों से घिरा है छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के प्रशंसकों में इंग्लैंड का यह पूर्व बल्लेबाज भी है शामिल
उन्होंने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रदेश 42 फीसदी जंगलों से घिरा हुआ है. वाइल्ड लाइफ लवर भी यहां के जंगलों में रहकर रिसर्च कर रहे हैं. इन्हीं घने जंगलों में तेंदुए सहित अन्य जंगली जानवर हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'जब वे जंगली जानवरों को शिकार की खबर सुनते हैं तो उन्हें बेहद दुख होता है. जंगल सफारी के प्रभारी का कहना है कि कि अभी यहां जानवरों को गोद लेने की पॉलिसी नहीं बनी है.
यह भी पढ़ें: पीटरसन के मनोज तिवारी के जरिये भेजे गए संदेश का MS धोनी ने दिया करारा जवाब..
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन क्रिकेटर केविन पीटरसन ने जंगल सफारी के छोटे से तेंदुए का एक वीडियो भी ट्वीटर में शेयर किया, इसमें तेंदुए का शावक हिरण के शावक के साथ खेलता नजर आ रहा है.गौरतलब है कि पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं