विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2013

एशेज का पांचवां टेस्ट ड्रॉ, इंग्लैंड ने 3-0 से शृंखला जीती

एशेज का पांचवां टेस्ट ड्रॉ, इंग्लैंड ने 3-0 से शृंखला जीती
इंग्लैंड ने जीती एशेज शृंखला।
लंदन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज शृंखला का पांचवां मैच ड्रॉ हो गया। ओवल में हुए इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही एशेज शृंखला संपन्न हो गई जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने 3-0 से जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दूसरी पारी की घोषणा के बाद इंग्लैंड ने जीत के लिए न्यूनतम 44 ओवरों में 227 रन हासिल करने का लक्ष्य तय किया। स्थानीय समय के मुताबिक शाम 7:35 बजे जब अंपायरों ने विवादित तरीके से खेल समाप्ति की घोषणा की उस वक्त इंग्लैंड को 24 गेंदों में महज 21 रन की जरूरत थी।

खेल समाप्ति तक इंग्लैंड 40 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाया था। क्रिस वोक्स 17 रन बना कर नाबाद रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टेस्ट ड्रॉ, इंग्लैंड, एशेज, Ashes, England, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com