
इंग्लैंड के कप्तान कुक लार्ड्स में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी
यासिर शाह ने शानदार स्पिन बॉलिंग से इंग्लैंड को धराशायी कर दिया था
मिस्बाह ने लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था
इंग्लैंड की टीम में बदलाव
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हारने के बाद इंग्लैंड ने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं। टीम ने जिन 12 सदस्यों का एलान मैनचेस्टर टेस्ट के लिए किया है, उसमें तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना तय है, इसलिए दोनों तेज गेंदबाज स्टीवन फिन और जेक बॉल को टीम से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वह मोइन अली और आदिल राशिद दोनों स्पिन गेंदबाजों को मौका देगा या फिर इन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठना होगा।
पाकिस्तान में बदलाव नहीं
वहीं पाकिस्तान को लॉर्ड्स में मिली जीत को उनकी सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है। टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और बतौर कप्तान और बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने सबका दिल जीत लिया है। पाकिस्तान टीम में किसी बदलाव की कोई संभावना नहीं है। दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंजबाज बने यासिर शाह को टेस्ट मैच में 100 विकेट हासिल करने के लिए दो टेस्ट में 14 विकेट लेने हैं और अगर वह ऐसा कर देते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा उनके नाम हो जाएगा।
आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष में, लेकिन इस मैदान पर हरा चुकी है पाक टीम
इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर टेस्ट में साल 2001 में हारी थी। उसके बाद के 9 मुकाबलों में इंग्लैंड ने यहां सात टेस्ट मैच जीते हैं, तो दो ड्रॉ रहे हैं। यानी पिछले 15 साल में इंग्लैंड की टीम यहां नहीं हारी है, लेकिन साल 2001 में जिस टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम यहां हारी थी, वह पाकिस्तान ही थी। पाक ने उस मैच के आखिरी दिन 8 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेस्ट सीरीज, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मैनचेस्टर टेस्ट, लार्ड्स टेस्ट, टेस्ट क्रिकेट, Test Series, England Vs Pakistan, Manchester Test, Lords Test, Test Cricket, ENGvsPAK, PAKvsENG