विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 10, 2021

न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच किया, एक ही रन मिला| 37/0 इंग्लैंड|

4.5 ओवर (1 रन) बाउंसर!! पुल लगाया, नीचे रखा, लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

4.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला, फील्डर वहां तैनात, रन का मौका बन गया|

4.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, ये गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर थी, हीव करने गए थे लेकिन संपर्क नहीं हुआ उर पैड्स पर खा बैठे गेंद| रन का मौका नहीं एबीएन सका वहां पर|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पिछली 8 गेंदों में कुल 21 रन आ गए हैं| नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: Jonny Bairstow hits Tim Southee for a 4! ENG 34/0 (4.2 Ov). CRR: 7.85

4.1 ओवर (1 रन) कटर गेंद, शॉट लगाने गए, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ 16 रनों के महंगे ओवर की हुई समाप्ति| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

3.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| जिसके बाद फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप्स पर थ्रो किया, गेंद लेग साइड की ओर गई जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में एक और रन मिल गया|

3.4 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के सर के ऊपर से सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर गई, मिला वाइड के साथ चार रन|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई थी गेंद जिसे जोस ने पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री बटलर के द्वारा लगाया गया| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: Jos Buttler hits Trent Boult for a 4! ENG 21/0 (3.2 Ov). CRR: 6.3

3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बटलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर| ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: Jos Buttler hits Trent Boult for a 4! ENG 17/0 (3.1 Ov). CRR: 5.37

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला, फील्डर आगे थे इस वजह से रन नहीं बन पाया| सधी हुई शुरुआत कह सकते हैं इसे| 13/0 इंग्लैंड|

2.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद, पुल लगाने गए थे लेकिन उछाल से बीट हुए| पैड्स पर जाकर लगी गेंद और पॉइंट की तरफ गई| रन का कोई मौका नहीं बन सका वहां पर| काफी कसी हुई गेंदबाजी कीवी द्वारा|

2.4 ओवर (0 रन) इस बार आउटस्विंगर डाला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.3 ओवर (0 रन) इस बार गुड लेंथ से अंदर की तरफ लाइ गेंद| आगे आकर खेलना चाहा लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेला, रन की मांग की और पूरा किया|

2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बटलर ने कवर्स की ओर खेला, रन नहीं आ सका|

1.6 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, खड़े खड़े पंच मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: Jonny Bairstow hits Trent Boult for a 4! ENG 12/0 (2.0 Ov). CRR: 6

1.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|

1.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, सीधे बॉल थाई पैड्स को जा लगी, रन नहीं मिला|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस हाई वोल्टेज मुकाबले की आती हुई| इस बार पैरों की गेंद को बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया स्क्वायर लेग बाउंड्री लाइन की ओर| गैप था वहां पर इस वजह से चार रन मिला| पहले ओवर से 6 रन आये| इंग्लैंड vs न्यूज़ीलैंड: 1st Semi-Final: Jos Buttler hits Tim Southee for a 4! ENG 6/0 (1.0 Ov). CRR: 6

0.5 ओवर (0 रन) इस बार बॉक्स के कोने से डाली गई थी गेंद| फ्लिक मारने गए थे बटलर लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

0.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! टाईट रन यहाँ पर बेयर्सटो द्वारा| हलके हाथों से गेंद को मिड ऑन की तरफ पुश कर दिया, फील्डर थे वहां पर, जब तक वो बॉल उठाते बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया|

0.2 ओवर (0 रन) आगे की गेंद, ड्राइव अच्छा लगाया लेकिन फील्डर ने बीच रास्ते में आकर उसे रोक लिया| स्विंग देखने को मिली है यहाँ पर|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई है मुकाबले की शुरुआत!! पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूजीलैंड टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो के कन्धों पर होगा, जबकि न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...

राष्ट्रगान जारी है...

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिचेल, केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचे सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

(playing 11 ) इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मॉर्गन, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

टॉस पर इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करने को देखते| ये एक अच्छी विकेट है लेकिन बाद में ओस आने का चांसेस हैं इसलिए हमें बोर्ड पर कुछ अतिरिक्त रन लगाने होंगे| आगे कहा कि हमने टीम में एक बदलाव किया है, जेसन रॉय की जगह सैम बिलिंग्स आज का मुकाबला खेलने वाले हैं| बिलिंग्स पर कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहा है और हमारे लिए ड्रिंक्स लेकर जा रहा है, और यह उसके लिए एक बड़ा अवसर है। रॉय के बजाय बेयरस्टो आज ओपनिंग करेंगे, क्योंकि उन्होंने अतीत में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

केन विलियमसन ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। यह अच्छी पिच है लेकिन बाद में थोड़ी ओस आएगी। हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं। हम अच्छे प्रदर्शन के साथ यहाँ तक आ गए हैं जिसे हम आगे भी जारे रखना चाहेंगे। दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में खूबसूरती से गेंदबाजी की है और लॉकी के बाद, मिल्ने आए हैं और अच्छा प्रदर्शन भी किया है। इंग्लैंड में काफी गहराई है, यही उनकी ताकत है और हमारे पास अपना खुद का क्रिकेट खेलने का मौका है।

टॉस –  केन विलियमसन ने कहा टेल्स और टेल्स ही आया, न्यूज़ीलैंड ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता जिन्होंने बताया कि देखने में ये एक शानदार पिच लग रही है| आगे बताया कि वेल रोल पिच है, साथ ही में ठोस भी है, या फिर सख्त कह सकते हैं इसे| आगे कहा कि पॉइंट का एरिया छोटा है, करीब 68 मीटर लेग साइड 71 मीटर और सामने की तरफ 80 मीटर| ये एक हाई स्क्रिंग पिच रहा है तो ऐसे में आज भी रन बनने के पूरे चांसेस हैं|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

मेरे अनुसार आज के इस मैच में आदिल रशीद और इश सोढ़ी अबू धाबी के इस मैदान पर अपना क़हर बरपाते नज़र आयेंगे| खैर, जो भी टीम आज दबाव को बेहतर तरीके से सोकेगी फाइनल में एंट्री उसी की होने वाली है| वैसे पिछले कुछ मुकाबलों में इन दोनों के बीच विंडीज़ का पलड़ा भारी रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच के ध्यान में भी होगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

जेसन रॉय की इंजरी इंग्लैंड को एक बड़ा झटका दे चुकी है लेकिन उनके खैमे में और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है| दूसरी ओर हॉट फेवरेट कीवी टीम कप्तान केन की निगरानी में काफी शानदार प्रदर्शन करती नज़र आ रही है| बटलर बनाम गप्टिल, मॉर्गन बनाम केन, बल्लेबाज़ी में तो इंग्लिश टीम की धार अधिक तेज़ नज़र आ रही है लेकिन अगर स्विंग गेंदबाजी की ओर नज़र डाली जाए तो बोल्ट और साउदी पर काफी कुछ निर्भर करेगा|

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड!! कोई एक टीम आज फाइनल का हिस्सा बनने को तैयार हो जायेंगी| वहीँ कीवी टीम के पास इस टी20 वर्ल्डकप सेमी फाइनल में 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने का एक बड़ा मौका होगा| ये दो बड़ी टीम काफी जद्दोजहद के बाद एक बार फिर से हमें क्रिकेट का असली रोमांच देने के लिए मैदान पर उतरने वाली है| कुछ बड़ी टीमों को पछाड़ने के बाद आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में प्रवेश करने के लिए एक दूसरे पर करारा प्रहार करने वाली हैं|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;