England vs New Zealand, World Cup 2023: वीरवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दावेदार इंग्लैंड को मेगा इवेंट के पहले मैच में 9 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. एक थोड़ा मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ही ओवर में विल यंग बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन यह इंग्लैंड के लिए पहली और आखिरी खुशी रही क्योंकि यहां से दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन, 121 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के) और रवींद्र रचिन (नाबाद 123 रन, 96 गेंद, 11 चौके 5 छक्के) ने आगे टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. और जीत भी इतनी शानदार रही 36.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.
(SCORECARD)
वहीं, इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उदघाटक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड के ओपनरों डेविड मलान (14) और जॉनी बैर्यस्टो (33) ने शुरुआत तेज करने की कोशिश की थी, लेकिन कीवी बॉलरों की पिच के हिसाब से उम्दा गेंदबाजी और अच्छी कप्तानी की बदौलत उसके बल्लेबाज ज्यादा आजादी नहीं ले सके. खासकर न्यूजीलैंड के स्पिनर और पार्टटाइम स्पिनरों ने मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की. यही वजह रही कि इंग्लिश बल्लेबाज जमने के बाद आउट होते रहे. एक छोर पर जो. रूट (77) ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन जरूरत के समय वह भी साथ छोड़ गए. कप्तान बटलर ने अच्छे 43 रन बनाए, लेकिन वह भी लंबा नहीं खींच सके. और इग्लैंड कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 ही रन बना सका. पेसर मैट हेरी ने तीन विकेट लिए, तो ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने दो-दो और रवींद्र और बोल्ट के हिस्से में एक-एक विकेट आया.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बता दें कि चोट के कारण बेन स्टोक्स पहला मैच नहीं खेल रहे हैं. (प्वाइंट्स टेबल)
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
Here are the LIVE Score Updates of the ICC World Cup 2023 Match between England and New Zealand straight from (Narendra Modi Stadium) and (Ahmedabad)
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से दी मात, डेवोन कॉनवे और रवींद्र रचिन के नाबाद शतक. एक थोड़ा मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ही ओवर में विल यंग बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन यह इंग्लैंड के लिए पहली और आखिरी खुशी रही क्योंकि यहां से दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन, 121 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के) और रवींद्र रचिन (नाबाद 123 रन, 96 गेंद, 11 चौके 5 छक्के) ने आगे टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. और जीत भी इतनी शानदार रही 36.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.
33.6: रवींद्र रचिन ने ओवर में छक्का जड़ा...और इस ओवर से आए 11 रन...न्यूजीलैंड चला आसान जीत की ओर...
रवींद्र रचिन ने भी जड़ा शतक, 82 गेंदों में बनाई सेंचुरी...9 चौके..4 छक्के
27.6: पेसर मार्कवुड ने ओवर ने दिए 8 रन..28 ओवर बाद इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर 208 रन
डेवोन कॉनवे ने 83 गेंदों पर जड़ा शतक..13 चौके..2 छक्के
और इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 176 रन है. दोनों नाबाद बल्लेबाज रवींद्र और कॉनवे शतक की ओर पढ़ रहे हैं...
19.6: कॉनवे ने आदिल राशिद को लांग-ऑन के ऊपर से टांग दिया..लंबा छक्का...कोई असर नहीं पड़ रा दोनों बल्लेबाजों पर..
17ओवर बाद ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है...न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 138 रन है....यह बहुत कुछ कह रहा है..
कॉनवे ने जड़ दिया 36 गेंदों पर अर्द्धशतक, रवींद्र के भी आतिशी तेवर
पारी का 13वां ओवर लेकर पहली बार आए हैं आदिल राशिद...कहीं खासा देर से तो नहीं लाए...? बहरहाल, असर जानने के लिए इंतजार करना होगा..
11.5: मोईन अली की फ्लाइट गेंद..लेग स्टंप की ओर..लाइन सही थी, लेकिन लंबाई गलत...रवींद्र ने ओवरपिच में तब्दील कर साधकर लांगऑन के ऊपर से जड़ दिया....जोरदार छक्का
9.6: दस ओवर पूरे हो गए हैं...दसवां और अपना पहला ओवर लेकर मोईन अली आए..अच्छा स्वागत किया रवींद्र ने..एक छक्का जड़ते हुए ओवर में 8 रन लिए...न्यूजीलैंड 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन
England Vs New Zealand Live: कॉन्वे और रचिन रवींद्र पिच पर जमने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 282 रन बनाए थे.
इस समय क्रीज पर डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र मौजूद हैं. न्यूजीलैंड को पहला झटका विल यंग के रूप में लगा है
विल यंग बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा है. सैम कुरेन ने यंग को पवेलियन भेजा है.
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 283 रनों का टारगेट....इंग्लैंड के ओपनरों डेविड मलान (14) और जॉनी बैर्यस्टो (33) ने शुरुआत तेज करने की कोशिश की थी, लेकिन कीवी बॉलरों की पिच के हिसाब से उम्दा गेंदबाजी और अच्छी कप्तानी की बदौलत उसके बल्लेबाज ज्यादा आजादी नहीं ले सके. खासकर न्यूजीलैंड के स्पिनर और पार्टटाइम स्पिनरों ने मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की. यही वजह रही कि इंग्लिश बल्लेबाज जमने के बाद आउट होते रहे. एक छोर पर जो. रूट (77) ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन जरूरत के समय वह भी साथ छोड़ गए. कप्तान बटलर ने अच्छे 43 रन बनाए, लेकिन वह भी लंबा नहीं खींच सके. और इग्लैंड कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 ही रन बना सका. पेसर मैट हेरी ने तीन विकेट लिए, तो ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने दो-दो और रवींद्र और बोल्ट के हिस्से में एक-एक विकेट आया...ब्रेक के बाद मिलते हैं.
इंग्लैंड पारी सिमटने की ओर, गिर गया नौवां विकेट..हैनरी ने सैम कुरेन को विकेट के पीछे लपकवा दिया..14 रन बनाए सैम ने
वोक्स ने 11 रन बनाए, इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए
41.1: जो. रूट हुए 77 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड के 7 विकेट गिर गए. जमकर खेल रहे फिलिप्स ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की. और फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड हो गए जो. रूट..86 गेंदों पर बनाए 77 रन..4 चौके..1 छक्का
चालीस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर है 6 विकेट पर 224 रन...लड़खड़ाई सी दिख रही है कि इंग्लिश पारी..जब तक बटलर थे..बड़े स्कोर की उम्मीद दिख रही थी. .
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, लिविंगस्टोन ने बनाए 20 रन
हेनरी ने दिलाया बटलर से छुटकारा, इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. हेनरी की गेंद पर बटलर विकेट के पीछे लपके गए..42 गेंदों पर 43 रन बनाए...4 चौके और 2 छक्के
29.6: तीस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर है 4 विकेट पर 166 रन..कप्तान बटलर और जो. रूट खतरनाक हो रहे हैं..और स्कोर 300 के पार पहुंचता दिख रहा है
जो. रूट ने 57 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, दूसरे छोर पर हैं कप्तान बटलर
28.3: नीशम की गेंद को सामने से लांग-ऑफ के ऊपर से भेज दिया...बहुत ही लंबा शॉट..छक्का
27वें ओवर के साथ गेंद एक बार फिर से ट्रेंट बोल्ट के हाथों में है...फिर से अनुभवी को गेंद सौंपी गई है..कप्तान बटलर आक्रामक दिख रहे हैं..क्या फायदा होगा?
21.2: मोईन अली 11 रन ही बना सके, इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया..! और मोईन आउट भी हुए, तो पार्ट टाइमर ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ. यह फिलिप्स का पहला ही ओवर था. इस गेंद पर अली पुल करने गए..गेंद उम्मीद से ज्यादा नीची रही..लाइन में भी नहीं थे..और बोल्ड हो गए.. 17 गेंदोें पर 1 चौके से बनाए 11 रन
...और बीस ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर है 3 विकेट पर 112 रन...मोइन अली और जो. रूट क्रीज पर हैं
16.6: हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर लौटे, इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा. रवींद्र ने पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. शॉर्ट गेंद को डीप-मिड विकेट के ऊपर से मारना चाहता थे. इस बार टाइमिंग गलत हो गई. लंबाई कम, शॉट में ऊंचाई ज्यादा..और आसान कैच कॉनवे के हाथों में...16 गेंदों पर बनाए 25 रन
पारी का 17वां ओवर लेकर आए हैं लेफ्टी स्पिनर भारतीय मूल के रचिन रवींद्र..
12.3: बैर्यस्टो 33 रन बनाकर लौटे, इंग्लैंड को दूसरा झटका..सैंटनर की गेंद पर इन-साइड-आउट कवर के ऊपर से मारने की कोशिश..लेकिन लपके गए मिशेल के हाथों...33 रन बनाकर लौटे बैर्यस्टो..इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा.
9.6: जॉनी बैर्यस्टो ने हैनरी की गेंद को एक हाथ से ड्राइव कर दिया..गेंद तक पहुंच नहीं सके थे..और दूर से बल्ला फेंका और गेंद कवर से चौके के लिए चली गई..10 ओवर खत्म हो गए
7.4: हैरी ने दिलाई न्यूजीलैंड को पहली सफलता, मलान 14 रन बनाकर लौटे..एकदम लूज शॉट...दूर से शॉट खेलने की कोशिश की..पोजीशन में ही नहीं थे..गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों चली गई..बनाए 14 रन
6.6: लेफ्ट-आर्म स्पिनर सैंटनर का पहला ओवर था..अच्छा ओवर रहा...सिर्फ 4 ही रन दिए
4.6: पांचवें ओवर में सिर्फ एक चौका खाया बोल्ट ने कुल मिलाकर दिए 5 रन..
4.1: बोल्ट की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर..और स्लैश हार्ड कर दिया है मलान ने..प्वाइंट का फील्डर ऊपर उछला जरूर..लेकिन कोई फायदा नहीं...चौका
2.3: लेफ्टी पेसर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में सिर्फ 3 ही रन दिए..
ENG vs NZ Live: बेयरस्टो और मलान तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हुए
ENG vs NZ Live: बेयरस्टो ने आते ही तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है. बोल्ट की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर धमाका कर दिया है.
Ben Stokes ruled out of #CWC opener as New Zealand win the toss and opt to bowl first against England🏏
- ICC (@ICC) October 5, 2023
More 👇https://t.co/k9pGripTWA
From our 2019 success 🏆
- England Cricket (@englandcricket) October 5, 2023
To this 2023 contest 🏏
On the Road to Retain 💪#EnglandCricket | #CWC23 🌍 pic.twitter.com/xeUCZ0OYz8
A rematch of the 2019 Final kicks things off at #CWC23 🏆
- ICC (@ICC) October 5, 2023
Who's your pick to win the opener? 👀 pic.twitter.com/lRJau3MbUJ
विश्व कप के पहले मैच में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी, कीवी टीम पिछले विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं गत विश्व चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज करने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 10 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैचों में इंग्लैंड को जीत और 5 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. इसके अलावा वनडे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 95 मैच हुए हैं जिसमें 45 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं 44 मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. ऐसे में यह मुकाबला यकीनन बराबरी का होने की उम्मीद है.