
- ब्रेंडन मैकुलम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की हार को लेकर माना है कि उनकी टीम ने बेहतर खेल नहीं दिखाया है.
- उन्होंने लॉर्ड्स में बुमराह की चुनौती के लिए तैयारी शुरू कर दी है और साथ ही लॉर्ड्स की पिच को लेकर भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
- मैकुलम ने पिच से तेज गेंदबाजों के लिए मदद की मांग की, सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जएगा.
- उन्होंने स्वीकार किया कि पिच का आकलन भी गलत था, इंग्लैंड को अवसर गंवाने का अफसोस है.
Brendon McCullum on Lord's pitch: इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम पांचो दिन भारत से पीछे रही और लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से तैयार होने की जरूरत है. मैकुलम ने इसके लिए अभी से ही तैयारी तेज कर दी है. मैकुलम लॉर्ड्स के मैदान पर खतरनाक पिच की डिमांज कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से बात भी कर ली है . (Lord's pitch to assist bowlers)
इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि "वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से ‘थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग' वाली पिच चाहते हैं. उन्होंने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां पैट कमिंस और कगिसो रबाडा गेंद को स्विंग करने में सफल रहे थे. मैकुलम ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, ‘‘यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा. मुझे लगता है कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो यह एक शानदार मैच होगा.''
बुमराह कार्यभार प्रबंधन के तहत दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने 336 रन से जीत हासिल करके पांच मैच की सीरीज बराबर की. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इसके बाद पुष्टि की कि तेज गेंदबाज बुमराह अगले मैच में वापसी करेंगे.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार मैकुलम ने कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि बुमराह अगले मैच में वापसी करेंगे इसलिए हमें अच्छी तरह से तैयार रहने की जरूरत है. मुझे लगता है कि वहां की पिच यहां की तुलना में भिन्न होगी जो हमारे लिए अच्छी बात है.''
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे टेस्ट में हम पांचो दिन भारत से पीछे रहे. भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस पिच पर शानदार प्रदर्शन किया. हम इस पर वैसा नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे और वे पूरी तरह से जीत के हकदार थे.‘‘
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए भेजने का गलत फैसला किया और कुल मिलाकर पिच का आकलन भी गलत किया. मैकुलम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, हमने उस टॉस पर विचार किया और कहा कि क्या हमने अवसर गंवा दिया. हमें उम्मीद नहीं थी कि विकेट इतना अच्छा खेलेगा और इसलिए शायद हम थोड़ा गलत फैसला कर गए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं