ब्रेंडन मैकुलम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम की हार को लेकर माना है कि उनकी टीम ने बेहतर खेल नहीं दिखाया है. उन्होंने लॉर्ड्स में बुमराह की चुनौती के लिए तैयारी शुरू कर दी है और साथ ही लॉर्ड्स की पिच को लेकर भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. मैकुलम ने पिच से तेज गेंदबाजों के लिए मदद की मांग की, सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जएगा. उन्होंने स्वीकार किया कि पिच का आकलन भी गलत था, इंग्लैंड को अवसर गंवाने का अफसोस है.