विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2017

सक़लैन मुश्ताक बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच, दो साल के लिए किया अनुबंध

सक़लैन मुश्ताक बने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच, दो साल के लिए किया अनुबंध
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सक़लैन को कोच बनाने के लिए बात की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर सक़लैन मुश्ताक ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ दो साल का क़रार किया है. पूर्व स्पिनर इस दौरान सीनियर इंग्लिश टीम के साथ-साथ जूनियर टीमों के गेंदबाज़ों को स्पिन गेंदबाज़ी में ट्रेनिंग देंगे.

मुश्ताक इससे पहले भी इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर पिछले साल काम कर चुके हैं. हालांकि उस दौरान वो कम समय के लिए स्पिन कोच बने थे लेकिन इस बार इंग्लैंड बोर्ड ने दो साल का क़रार कर साफ़ कर दिया है कि आने वाले दिनों में वे स्पिनरों के हुनर को निखारने का प्रण ले चुकी है.

पिछले साल भारत दौरे पर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को भारतीय स्पिनरों को खेलने में काफ़ी दिक्कत हुई थी. इसके अलावा स्पिनर आदिल रशिद और मोइन ख़ान भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने कोई विशेष चुनौती पेश नहीं कर सके थे. राशिद ने 37.43 की औसत से 5 टेस्ट में 23 विकेट लिए जबकि मोइन ने 64.90 की औसत से 10 विकेट लिए. ज़ाहिर है इस बात को देखते हुए बोर्ड ने 'दूसरा' गेंद के जन्मदाता स्पिनर के साथ क़रार कर मंशा साफ़ कर दिया है.

क़रार के बाद मुश्ताक ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दो साल के लिए मेरे साथ क़रार किया है. इसके मुताबिक मैं साल में 100 दिन उनके साथ काम करुंगा. मेरा मुख्य काम सीनियर टीम के साथ रहेगा लेकिन घरेलू स्तर पर भी मैं उभरते हुए इंग्लिश स्पिनरों के साथ काम करुंगा.'

इंग्लिश स्पिनरों के बारे में बोलते हुए सक़लैन ने कहा, 'आदिल राशिद और मोइन ख़ान अच्छे स्पिनर हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. भारत दौरे पर उन्होंने अच्छा किया और मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें सफलता की ओर ले जा सकता हूं.'

सक़लैन इंग्लैंड टीम के अलावा न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. सक़लैन  पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में खेलते हुए 208 विकेट और 169 वनडे में 288 विकेट ले चुके हैं. एक बेहतरीन स्पिनर होते हुए भी वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ कभी काम नहीं किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई साल पहले सक़लैन को कोच बनाने के लिए बात की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. इस बारे में पूछे जाने पर सक़लैन ने कहा, 'अगर मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ काम नहीं किया है तो इस बारे में आप पीसीबी से सवाल करे मुझसे नहीं.'




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com