विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2020

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बने लड़की तो लोगों ने किया Troll, बोले- 'जाग गई अंदर की औरत...' VIDEO देख हो जाएंगे लोट-पोट

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने ट्विटर पर मजेदार वीडियो (Viral Video) पोस्ट किया है. सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) वीडियो में नए लुक में नजर आए. उन्होंने पिंक रंग की विग और मेकअप किया हुआ था. 

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर बने लड़की तो लोगों ने किया Troll, बोले- 'जाग गई अंदर की औरत...' VIDEO देख हो जाएंगे लोट-पोट
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक बने लड़की तो लोगों ने किया जमकर Troll

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने ट्विटर पर मजेदार वीडियो (Viral Video) पोस्ट किया है. कोरोनावायरस के चलते वो घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसको देखर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में उनकी बेटी पास में ही बुर्के में बैठी नजर आईं. सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) वीडियो में नए लुक में नजर आए. उन्होंने पिंक रंग की विग और मेकअप किया हुआ था. 

वीडियो में सकलैन मुश्ताक ने बताया कि उनकी बेटी ने ये मेकअप किया. साथ ही बताया कि बेटी ने कई साल पहले उनका मेकअप किया था. इस बार जबरदस्ती जिद करके उनका मेकअप किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और इस क्लिप को एन्जॉय करें.''

देखें Video:

इस वीडियो पर सकलैन मुश्ताक को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा, ''मेकअप थोड़ा ज्यादा हो गया है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''कोरोनावायरस ने सकलैन के अंदर की औरत को जगा दिया है.''

इस वीडियो की उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. पाकिस्तानी बल्लेबाज शहजाद अहमद ने भी उनकी खूब तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ''आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो सकी भाई.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ट्रोलर्स को इग्नोर कीजिए, आप पिता होने का शानदार फर्ज निभा रहे हैं.'' पाकिस्तानी बल्लेबाज अतीक-उज-जमन ने लिखा, ''बाप हो तो ऐसा...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com