पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने ट्विटर पर मजेदार वीडियो (Viral Video) पोस्ट किया है. कोरोनावायरस के चलते वो घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस बार उन्होंने ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसको देखर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में उनकी बेटी पास में ही बुर्के में बैठी नजर आईं. सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) वीडियो में नए लुक में नजर आए. उन्होंने पिंक रंग की विग और मेकअप किया हुआ था.
वीडियो में सकलैन मुश्ताक ने बताया कि उनकी बेटी ने ये मेकअप किया. साथ ही बताया कि बेटी ने कई साल पहले उनका मेकअप किया था. इस बार जबरदस्ती जिद करके उनका मेकअप किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और इस क्लिप को एन्जॉय करें.''
देखें Video:
Stay safe, stay at home with your loved ones and enjoy our clip pic.twitter.com/iFPP7p6ce2
— Saqlain Mushtaq (@Saqlain_Mushtaq) April 6, 2020
इस वीडियो पर सकलैन मुश्ताक को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने कहा, ''मेकअप थोड़ा ज्यादा हो गया है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''कोरोनावायरस ने सकलैन के अंदर की औरत को जगा दिया है.''
میک اپ کچھ زیادہ ہوگیا
— فرح درویش (@farahsyed07) April 6, 2020
She is Gorgeous check out The Killer Smile pic.twitter.com/RjjrnMIfp9
— ErTuğRul KaShMiRi (@Ertugru1Y1Sagar) April 6, 2020
Saqlain mushtaq ki andar hi aurat ko quarantine ne jaga diya
— Quarantined Sehar Shinwari (@SeharShinwari) April 6, 2020
इस वीडियो की उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. पाकिस्तानी बल्लेबाज शहजाद अहमद ने भी उनकी खूब तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ''आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो सकी भाई.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ट्रोलर्स को इग्नोर कीजिए, आप पिता होने का शानदार फर्ज निभा रहे हैं.'' पाकिस्तानी बल्लेबाज अतीक-उज-जमन ने लिखा, ''बाप हो तो ऐसा...''
you are looking gorgeous saqi bhai. Tooo goooooood
— Ahmad Shahzad (@iamAhmadshahzad) April 6, 2020
So so much love to you and your family Saqlain Bhai!
— Saman Jafriسمن جعفری (@SsamanJay) April 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं