विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

एशेज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा

एशेज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा
स्टीवन स्मिथ की फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट - AFP)
नई दिल्ली: एशेज सीरीज के अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 107 रनों के स्कोर पर ही अपने आठ विकेट गंवा दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी के आधार पर 374 रन आगे है। दिन के दूसरे दिन के खेल में कुल 15 विकेट गिरे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं पीटर सिड्ल और नेथन लॉयन को दो- दो विकेट मिला। जबकि इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टर कुक ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज संघर्ष नहीं दिखा पाया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 481 रनों पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 143 रन बनाए। इस सीरीज के स्मिथ का यह दूसरा शतक है, वैसे यह उनके करियर का ग्यारहवां शतक है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के करियर का यह अंतिम टेस्ट है और टीम अपने कप्तान को जीत के साथ यादगार विदाई देने के करीब नजर आ रही है। हालांकि सीरीज पर इंग्लैंड ने पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज क्रिकेट सीरीज, माइकल क्लार्क, आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, इंग्लैंड, क्रिकेट, Ashes Cricet Series, England Vs Australia, Oval Test, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com