यह ख़बर 20 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं कुक

सिडनी:

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने पहली बार स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार आठ हार के बाद वह कप्तान पद पर बने रहने को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज शृंखला में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी और अब वह वन-डे शृंखला में भी 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।


कुक ने पत्रकारों से कहा, 'अगले दो मैचों के बाद मैं इस (कप्तानी के मसले) पर फैसला करूंगा। हमें बैठकर कई बातों पर विचार करना है। मैं समझता हूं कि कुछ बदलाव होंगे। मेरा मानना है कि इंग्लिश क्रिकेट को भी कुछ बदलाव की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर पिछले कुछ महीनों में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसी हम खेल सकते थे और हमें इसके कारणों का पता लगाना होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com