
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (England Vs West Indies) के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर वेस्टइंडीज के कप्तान/गेंदबाज जेसन होल्डर का शिकार बने हैं. स्टोक्स 46 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर शाई होप के द्वारा स्लिप में लपके गए. स्टोक्स इंग्लैंड की दूसरी पारी में चौथे विकेट के रूप में आउट हुए, जिस समय इंग्लैंड कप्तान आउट हुए उस समय इंग्लैंड का स्कोर 249 रन था. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के 8 विकेट 284 रनों पर गिर गए हैं. इंग्लैंड के पास अब वेस्टइंडीज के ऊपर बढ़त 170 रनों से ज्यादा की बढ़त हो गई है. बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. क्रॉली को अल्ज़ारी जोसेफ ने आउट किया. वहीं, डोमिनिक सिबली (50) और रोरी बर्न्स (42) रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 204 रन का स्कोर बनाया था. SCORE BOARD
Captains dismissing Opposing Captains twice in a Test Match Most Often
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) July 11, 2020
3 JASON HOLDER*
2 Sir Gary Sobers, Richie Benaud & Shakib Al Hasan
1 M Globe, A Gilligan, W Robbins, P van der Merwe, Intikhab Alam, B Bedi, H Cronje, A Flintoff, D Vettori & G Cremer#ENGvWI
बेन स्टोक्स और जेसन होल्डर का करिश्मा
इंग्लैंड की पहली पारी में भी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के विकेट जेसन होल्डर (Jason Holder) ने लिया था. इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी में होल्डर को आउट बेन स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी के दौरान किया. वहीं, अब इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी होल्डर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट कर कमाल कर दिया है. अब ये देखना होगा कि वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान स्टोक्स वेस्टइंडीज के कप्तान विकेट ले पाते हैं या नहीं.
Stokes c Hope b Holder 46
— ICC (@ICC) July 11, 2020
The Windies skipper gets his opposite number for the second time in the Test #ENGvWIpic.twitter.com/S75h5j9E6y
जेसन होल्डर ने बनाया यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को आउट कर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. होल्डर वेस्टइंडीज के ऐसे दूसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दो बार विरोधी टीम के कप्तान को आउट किया. होल्डर से पहले वेस्टइंडीज की ओर से ऐसा कारनामा गैरी सोबर्स ने किया था. होल्डर ने इसके अलावा 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अफगानी कप्तान को दो बार आउट किया था तो वहीं 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में इस कारनामें को करने में सफलता पाई थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं