
साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच मे इंग्लैंड ने पहली पारी 204 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 318 रन पहली पारी में बनाए. वहीं, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 15 रन बना लिए थे. इंग्लैंड अभी भी वेस्टइंडीज से 99 रन पीछे है. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने चटकाए. स्टोक्स ने 4 विकेट हासिल किए तो नहीं जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट झटके. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 4 विकेट लेने के दौरान एक रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफलता पाई है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 4000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने का डबल धमाका करने वाले छठे ऑलराउंडर बन गए हैं. स्टोक्स से पहले ऐसा कारनामा टेस्ट में गैरी सोबर्स (Garry Sobers), जैक कैलिस (Jacques Kallis), इयान बॉथम (Ian Botham), कपिल देव (Kapil dev) और डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने किया है. SCORE BOARD
Ben Stokes (4,099 runs & 150 wickets) becomes the 6th player to complete the double of 4,000 runs and 150 wickets in Test cricket
— Akhil Gupta (@Guptastats92) July 10, 2020
Second fastest (64) to reach the milestone after Sir Garry Sobers (63)
Second Englishman to achieve the landmark after Ian Botham#ENGvW pic.twitter.com/o1N4tXUk0b
4000+ runs & 150+ wickets in Tests
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 10, 2020
Gary Sobers
Jacques Kallis
Ian Botham
Kapil Dev
Daniel Vettori
BEN STOKES
Only Sobers (63 Tests) completed the double quicker than Stokes' 64 Tests.#ENGvWI
स्टोक्स इस कारनामें को अपने करियर के 64वें टेस्ट में करने में सफल रहे. सबसे तेज इस कारनामें को करने का रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के नाम है. सोबर्स ने अपने टेस्ट करियर के 63वें टेस्ट में इस कारनामें को कर दिखाया था. इस समय स्टोक्स दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं. साउथम्पटन टेस्ट में स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी भी कर रहे हैं.
4000 runs and 150 wkts in Tests:
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 10, 2020
Garry Sobers 8032+235
Ian Botham 5200+383
Kapil Dev 5248+434
Jacques Kallis 13289+292
Daniel Vettori 4531+362
Ben Stokes 4099+150#ENGvWI #EngvsWI
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 116 दिनों के बाद यह पहला इंटरनेशनल मैच है जो खेला जा रहा है. मैच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है. अबतक मैच में शानदार फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिली है. हालांकि मैच के दौरान बारिश ने मजा किरकिरा किया है लेकिन वेस्टइंडीज टीम ने अपने परफॉर्मेंस से यकीनन फैन्स का दिल जीत लिया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं