Eng vs Pak T20: इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 सीरीज का आगाज कल से, जानिए मैच टाइमिंग और पाक की फाइनल XI

Eng vs Pak T20: पिछले दिनों पाकिस्तान को वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी. मेहमान टीम तीनों वनडे हार गयी थी. और इसके बाद पाक टीम अपने पूर्व क्रिकेटरों खासकर शोएब अख्तर के निशाने पर आ गयी थी. अब टी20 में फिर से फैंस और सभी की नजर पाक टीम पर है.

Eng vs Pak T20: इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 सीरीज का आगाज कल से, जानिए मैच टाइमिंग और पाक की फाइनल XI

Eng vs Pak T20I: कप्तान बाबर आजम के लिए विश्व कप से पहले यह सीरीज एक चैलेंज है

खास बातें

  • पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार को
  • वनडे सीरीज में पाकिस्तान को मिली थी 0-3 से हार
  • क्या बदला ले पाएगा पाकिस्तान?
नई दिल्ली:

पिछले दिनों मेजबान इंग्लैंड के हाथों वनडे सीरीज में 0-3 से पिटने के बाद पाकिस्तान अब टी-20 सीरीज (Eng vs Pak T20I) में मेजबानों से  भिड़ने जा रहा है. पहला मुकाबला कल शुक्रवार को खेला जाएगा. इसके बाद दो बाकी मुकाबले 18 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे. वनडे टीम में इंग्लैंड से मिली करार हार के बाद पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम की तीखी आलोचना की थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम के पास आलोचकों का मुंह बंद कर प्रशंसका बटोरने के लिए यह सीरीज एक अच्छा मौका है. अब वे इसे कितना भुना पाते हैं, यो तो बीस जुलाई के बाद ही साफ हो पाएगा. 

टीम विराट डरहम काउंटी के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जानिए कहां होगा सीधा प्रसारण, क्या है मैच टाइमिंग

पाकिस्तान-इंग्लैंड (आमने-सामने)
कुल मैच - 15
इंग्लैंड जीत- 10
पाकिस्तान जीत-4
टाई- 1


यह है मुकाबले की भारतीय टाइमिंग

बता दें कि मैचों की ब्रिटेन टाइमिंग 6:30 बजे, तो भारतीय समय के हिसाब से मुकाबले रात 11:00 से शुरू होंगे. 

अब नाम हुआ साफ, ऋषभ पंत निकले कोविड-19 पॉजिटिव, लापरवाही की तस्वीर आयी सामने

इस चैनल पर होगा सीधा प्रसारण 
पहले मैच का सीधा प्रसारण Sony SIX 1 HD/SD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ किया जाएगा. 

पहले टी20 मुकाबले के लिए पाकिस्तान  की  संभावित टीम इस प्रकार है: 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, फखर जमां, अजान खान (विकेटकीपर), सोहैप मकसूद, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और उस्मान कादिर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.