पाकिस्तान ने शुक्रवार रात इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मेजबानों को 31 रन से पीट दिया, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियमान लिविंगस्टोन ने एक ऐसी पारी खेली, जिसने दुनिया भर के बॉलरों को मैसेज दे दिया कि वे आने वाले टी20 विश्व कप में उनके खिलाफ बढ़िया प्लान बना लें. लिविंगस्टोन ने दिखाया कि उनका बल्ला किसी 'स्टोन' से कम नहीं है. लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर 9 छक्कों और 6 चौकों से 103 रन बनाकर एक बार को पाकिस्तानियों के माथे पर पसीना ला दिया था, लेकिन लिविंगस्टोन को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और उनका यह ऐतिहासिक प्रयास बेकार चला गया. पाकिस्तान 31 रन से जीतकर बढ़त पर आ गया.
Liam Livingstone smashed England's fastest T20i ton, but Pakistan still enjoyed a 31-run win over England in a very high-scoring match #ENGvPAK
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 16, 2021
Scorecard: https://t.co/1BHjHC5Nxd pic.twitter.com/X3FHY2Qt1p
साहा भी गए आइसोलेशन में, तो दिनेश कार्तिक ने विराट को भेजा संदेश- 'इंग्लैंड में मैं हूं न'
बहरहाल, इस आतिशी पारी के दौरान लिविंग स्टोन इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 42 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की और सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में लिविंगस्टोन अब दुनिया में आठवें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं.
ICC के टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान, आईसीसी ने किया ग्रुपों का ऐलान
लिविंग स्टोन से पहले इंग्लैंड का यह रिकॉर्ड डेविड मलान के नाम पर था. मलान ने 11 नवंबर साल 2019 को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी, जिसे अब लिविंगस्टोन ने मिटा दिया है. और उन्होंने मलान से छह गेंद पहले ही यह कारनामा कर दिखाया है. बहरहाल, आप जान लीजिए कि कौन हैं वे शीर्ष 5 बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 में सबसे तेज शतक जड़ा है.
गेंद बल्लेबाज देश
35 डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका
35 रोहित शर्मा श्रीलंका
35 एस. विक्रमशेखर चेक गणराज्य
39 एस. पेरियलवार रोमानिया
41 एचजी मुनसे स्कॉटलैंड
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं