
टी20 क्रिकेट का टेस्ट पर भी बहुत ही भयावह असर पड़ रहा है. वास्तव में यह असर जो. रूट (Joe Root'amazing shot) जैसे टेस्ट बल्लेबाजों पर भी पड़ रहा, जो टी20 टीम में खेलते ही नहीं हैं. इसका सबूत पूर्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट अपनी मैच जिताऊ पारी के दौरान दिया. रूट ने ऐसा शॉट खेला कि क्रिकेट जगत की आंखें फटी की फटी रह गयीं. वजह एकदम साफ है कि इस तरह के शॉट टी20 और वनडे में भी बमुश्किल ही खेले जाते हैं, तो वहीं जो. रूट जैसे टेस्ट बल्लेबाज से इस तरह के शॉट की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी. यही वजह रही कि जब रूट (Joe Root's reverse scoop) का यह शॉट देखते ही देखते वायरल हो गया. जो भी इस शॉट को देख रहा है, वह ऐसी ही बातें कर रहा है कि देखो टी20 की मारामारी ने टेस्ट क्रिकेट भी बदल दिया है.
Joe Root. You are ridiculous.
— England Cricket (@englandcricket) June 26, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
#ENGvNZ ???????? pic.twitter.com/0YIhsZ5T04
जो रूट का यह शॉट पांचवें दिन इंग्लैंड की सात विकेट से जीत के दौरान तब देखने को मिला, जब लेफ्टी पेसर वैंगर पारी का 22वां ओवर फेंक रहे थे और इंग्लैंड का स्कोर इस दौरान 2 विकेट पर 94 रन था. ओवर की आखिरी गेंद वैंगर ने थोड़ा धीमी गति से फेंकी और यह लेग स्टंप के बाहर थी. और इस गेंद को पूर्व कप्तान ने रिवर्स स्वीप नहीं, बल्कि रिवर्स स्कूप करते हुए थर्डमैन के ऊपर से छह रन के लिए बाहर भेज दिया. इस शॉट पर मैदान पर उपस्थिति दर्शकों से ही प्रतिक्रिया नहीं मिली, बल्कि सोशल मीडिया भी इसका दीवाना हो गया, तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी खास तौर पर अपने आधिकारिक ट्विटर से इसकी तारीफ की.
कुछ ऐसे कमेंट आ रहे हैं
Rishabh Pant would be proud
— Swapnil Samanta (@swapnil_samanta) June 26, 2022
यह फैन बता रहा है कि सीरीज में दूसरी बार यह शॉट खेला है रूट ने
Haven't noticed Joe Root playing it often like this before. 2 times in this series already. So, what's the change you see ? Has to be the influence & encouragement from Baz Mccullum to go for it if he feels like it. #ENGvsNZ
यह कह रहे हैं कि कीवियों को प्लान की काट के लिए रूट का यह अवास्तविक शॉट थाWas sat watching it. The shot was ridiculous but more so when you saw the build up of 5 or 6 dot balls. The NZ plan was clear and working, Root just did something unreal to solve it
— The Fool On The Hill (@SuperJakeC) June 26, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं