Eng vs NZ 1st Test: "ऑय एम जेम्स...जेम्स पोट्स", पहले ही टेस्ट में तूफानी अंदाज में परिचय दिया इंग्लिश पेसर ने, video

Eng vs NZ 1st Test: इंग्लैंड के गिरने वाले शुरुआती छह विकेटों में पोट्स ने तीन विकेट लिए, जिसमें करियर की पांचवीं ही टेस्ट बॉल पर कीवी कप्तान केन विलिमयसन का विकेट भी शामिल रहा.

Eng vs NZ 1st Test:

ENG vs NZ 1st Test: जेम्स पोट्स ने करियर के पहले ही टेस्ट सेशन में सोशल मीडिया पर जादू चला दिया

खास बातें

  • करियर का पहला ही स्पेल..और छा गए पोट्स
  • पोट्स आसमान पर, इंग्लैंड जमीं पर !
  • काउंटी में विकेट लेने में इस सीजन पर टॉप पर हैं पोट्स
नई दिल्ली:

लॉर्ड्स (Lords) में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में टॉस जीतने के पहले बल्ला थामने के बाद केन विलियसम ने एक बार को सपने भी नहीं सोचना होगा कि करियर का पहला ही टेस्ट मैच खेल रहा इंग्लिश पेसर मैथ्यू जेम्स पोट्स (Matthew James Potts) उनकी टीम को इतनी बुरी तरह से दहला देगा कि पहले ही दिन लंच तक न्यूजीलैंड सिर्फ 39 रन पर ही 6 विकेट गंवाकर त्राहिमाम-त्राहिमा कर रही होगी. लेकिन लगभग छह विकेट की इस लंबे और वेल बिल्ट पेसर ने बहुत ही शानदार अंदाज में दुनिया को अपना परिचय देते हुए बता दिया- "ऑय एम जेम्म...जेम्स पोट्स." 

यह भी पढ़ें:  सस्ते में आउट हुए विलियमसन, तो फैंस ने लिया आड़े हाथ, जल्द मिटाना होगा इस पनौती को

इंग्लैंड के गिरने वाले शुरुआती छह विकेटों में पोट्स ने तीन विकेट लिए, जिसमें करियर की पांचवीं ही टेस्ट बॉल पर कीवी कप्तान केन विलिमयसन का विकेट भी शामिल रहा. और एक बार विलियसन क्या गए कि पोट्स ने डारेल मिशेल और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को भी पवेलियन भेजने में देर नहीं लगायी. करियर का पहला सेशन खत्म होने तक मैथ्यू जेम्स पोट्स क्रिकेट  जगत के बड़े सितारे बन चुके थे. उन्होंने 8 ओवरों के कोटे में 4 मेडेन रखते हुए  8 रन देकर 4 विकेट चटकाए. और इस प्रदर्शन के बाद फैंस ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया. 


करियर की पांचवीं ही गेंद पर बो्ट्स ने विकेट चटकाया

यह भी पढ़ें:  एंडरसन की धमाकेदार वापसी, बड़ा कारनामा, आखिर कौन तोड़ेगा यह रिकॉर्ड

ये लो पोट्स के बारे में और भी कुछ जान लो

अभी तो बहुत खेल बाकी है, यह तो पहले सेशन की ही तस्वीर है

यह भी पढ़ें:   एंडरसन की लहराती स्विंग ने जीता गांगुली का दिल, टीवी से video बना पोस्ट किया सौरव ने

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व पेसर हार्मिसन से टेस्ट कैप लेते इंग्लैंड के नए स्टार पेसर