किवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की ग्रहदशा विराट कोहली (Virat Kohli) से रन बनाने के मामले में लगभग बराबर ही चल रही है. पिछले खास लंबे समय से उनका बल्ला रूटा हुआ है. पूरे आईपीएल में विलियमसन रन बनाने के लिए तरह गए, तो अब इंग्लैड के खिलाफ तीन टेसट मैचों की सीरीज के पहले ही टेस्ट में लॉर्ड्स में वह सिर्फ दो ही रन बना सके. और जब यहां ही हाल ऐसा हुआ, तो सोशल मीडिया पर इस बार आलोचकों ने उनके विरुद्ध शब्द रूपी हथियार उठा लिए. वास्तव में इंग्लैंड में खेलना केन विलियमसन के लिए पनौती हो गया और इस सीजन में उन्हें इस पनौती को मिटाना ही होगा. हम इस पनौती के बारे में भी आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले आप लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ही सस्ते में आउट होने के बाद फैंस के उनके लेकर किए कमेंट देखिए.
यह भी पढ़ें: एंडरसन की धमाकेदार वापसी, बड़ा कारनामा, आखिर कौन तोड़ेगा यह रिकॉर्ड
Matthew Potts gets Williamson on the 5th ball of his Test career
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 2, 2022
An incredible moment for Him!#Cricket #ENGvNZ #Lords #KaneWilliamsonpic.twitter.com/w14h6Rbyih
Give me Freedom
— Jeyamani (@Jemmy1312) June 2, 2022
Give me Fire
Give me home track
Or else I quit#KaneWilliamson #ENGvNZ #choker pic.twitter.com/Bbg7tvGyDW
कुछ न कुछ तो है
What's happening to fab 4 . Virat kohli, kane Williamson and steve Smith all are struggling, only root is the one making runs. Have we seen the best of them or there is a comeback for greats around the corner. #ENGvNZ ,#ViratKohli???? #joeroot #KaneWilliamson . @CricCrazyJohns
— Goatcricketfan (@Goatcricketfan1) June 2, 2022
यह भी पढ़ें: एंडरसन की लहराती स्विंग ने जीता गांगुली का दिल, टीवी से video बना पोस्ट किया सौरव ने
Kane Williamson vs England in Tests in England:
— Radhakrishnan (@Radhakr79873502) June 2, 2022
11 - Innings
263 - Runs
23.90 - Avg
132 - HS
1 - 100s
1 - 50s#ENGvNZ #Kanewilliamson pic.twitter.com/u6530fiVhQ
देखते हैं कि आगे गुड लक कितना काम आता है
Ipl me practice to kar hi li hai good luck #KaneWilliamson https://t.co/OVxN9uAcr2
— Aman Dawande (@photowale_27) June 2, 2022
बात करते हैं कि विलियमसन पर इंग्लैंड में मंडरा रहे शनि की! बात यह कि करियर में खेले 87 मैचों में विलियमसन का औसत 53.09 है. औ यही वह बात है, जिससे उनकी टेस्ट क्रिकेट में तुलना विराट कोहली के साथ की जाती है. लेकिन जब बात इंग्लैंड में खेलने की आती है, तो ऐसा लगता है कि मानों यहां पहुंचते ही उन्हें शनि दशा लग लग जाती है. इंग्लैंड में खेले सिर्फ 7 टेस्ट मैचों में विलियमसन सिर्फ 30.33 का ही औसत निकाल सके हैं. और उनके खाते में सिर्फ एक ही शतक है. और अब जब लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में उनकी शुरुआत फिर से खराब रही है, तो विलियमसन का यह औसत और भी खराब होने जा रहा है. साफ है कि उन्हें इस पनौती को जल्द से जल्द हटना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं