विज्ञापन

Eng vs Ind: ये 3 बड़े बदलाव दिखेंगे इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में, कभी भी हो सकता है ऐलान

England vs India: दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है. और इसमें कई चौंकाने वाले फैंसले देखने को मिल सकते हैं

Eng vs Ind: ये 3 बड़े बदलाव दिखेंगे इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में, कभी भी हो सकता है ऐलान
Eng vs Ind: करुण नायर को पिछले घरेलू सीजन का इनाम मिल सकता है
नयी दिल्ली:

England vs India: इंग्लैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है. टीम को लेकर चर्चा के स्तर ने मीडिया, फैंस, पूर्व क्रिकेटरों के बीच गति पकड़ ली है. अपने-अपने कयास और अनुमान जारी हैं. बहरहाल, जो मोटी बात है, वह यह है कि तीन बड़े बदलाव आपको इस दौरे की टीम में देखने को मिलेंगे. ये बदलाव किस रूप में डिकोड होंगे, यह देखने वाली बात होगी. बहरहाल, आप इन बड़े बदलावों के बारे में जान लीजिए:

यह भी पढ़ें;

Gautam Gambhir: कौन है टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान? गौतम गंभीर के बयान से मची खलबली

1. टीम को मिलेगा नया कप्तान, लेकिन कौन ?

रोहित के  संन्यास के ऐलान के बाद से ही यह सबसे बड़ा सवाल था कि इस मुश्किल दौरे के लिए कौन कप्तान होगा. विराट को खूब मनाया नहीं माने. सेलेक्टर गिल को चाहते हैं, लेकिन BCCI का एक धड़ा नहीं!वजह? ये मानते हैं कि खुद गिल की जगह टीम में पक्की नहीं है. ऐसे में मीटर की  सुई  पंत की ओर घूमती दिख रही है. कौन बनेगा? यह तभी साफ होगा, जब टीम का ऐलान होगा

2. आईपीएल के उभरते स्टारों को मौका

यूं तो साई सुदर्शन ने घरेलू रणजी ट्रॉफी में ही सबूत दे दिया था, लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन ने तो इस पर पूरी तरह मुहर लगा दी. साई आईपीएल में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में ही नहीं, बल्कि फाइनल इलेवन का भी हिस्सा होंगे. वहीं, हर्षित राणा और आकाश दीप के साथ-साथ सेलेक्टरों की नजर हरियाणवी पेसर अंशुल कांबोज पर भी लगी हैं

3.  पुराने अनुभवे को तरजीह!

जाहिर है कि रोहित और विराट गए, तो टीम खाली-खाली लगने लगी. टीम को अनुभव की दरकार है, तो करुण नायर प्लानिंग में फिट होते दिख रहे हैं. पिछले घरेलू सीजन में नायर का बल्ला जमकर बोला है. करुण आखिरी बार साल 2017 में देश के लिए खेले थे, लेकिन यह करुण 2.O है क्योंकि चयन समिति इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरे को युवा सरफराज खान जैसे कम अनुभवहीन बल्लेबाजों  पर बिल्कुल भी नहीं छोड़ना चाहती. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com