भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shuban Gill) को शिन (घुटने के नीचे का हिस्सा) की गंभीर चोट लगी है जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी. यह तय है कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है, जिसके कारण वह कम से कम दो हफ्ते तक बाहर रहेंगे. इसके कारण वह अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.' उन्होंने कहा, ‘‘रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद सितंबर में होने वाले अंतिम दो टेस्ट में फिट होने के लिए भी अधिक समय नहीं है.'
आईपीएल 2022 में दो नयी टीम जोड़ने को तैयार बीसीसीआई, बोर्ड को होगी इतनी ज्यादा मोटी कमायी
समझा जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में साउथम्पटन में संपन्न विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान यह चोट बढ़ गई. भारत ने यह मुकाबला आठ विकेट से गंवाया. भारत के एक पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘शिन का स्ट्रेस फ्रेक्चर काफी गंभीर नहीं होता लेकिन इसके लिए काफी आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है.' उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिन का फ्रेक्चर होता तो ठीक होने में तीन महीने से अधिक का समय लग सकता था, लेकिन शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर की चोट से उबरने में सामान्य तौर पर आठ से 10 हफ्ते का समय लगता है.'
आईसीसी का WTC2 में प्रत्येक मैच जीतने पर समान अंक देने का फैसला
गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर गिल के विकल्प, वह मयंक (अग्रवाल) हो या लोकेश राहुल, अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो शायद उसे बाहर बैठना पड़ सकता है और मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन भी संभवत: पांचवें टेस्ट के लिए उसके फिट होने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता.' बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन स्टैंडबाई सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. समझा जा रहा है कि फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एवं अनुकुलन कोच सोहन देसाई इंग्लैंड में गिल की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दौरे से आधिकारिक रूप से बाहर होने के बाद वह वहीं रुकेंगे या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौटेंगे. भारतीय टीम ने अभी ब्रेक लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए जुलाई के मध्य में एकत्रित होगी.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं