विज्ञापन

Eng vs Ind: ओपनर केएल राहुल का बड़ा कारनामा, गावस्कर, सहवाग भी नहीं कर सके, जायसवाल को दे दिया यह चैलेंज

England vs India, 3rd Test: केएल राहुल ने सीरीज में दूसरा शतक जड़ा, तो इसने उन्हें इंग्लैंड में खास क्लब में जगह दिला दी

Eng vs Ind: ओपनर केएल राहुल का बड़ा कारनामा, गावस्कर, सहवाग भी नहीं कर सके, जायसवाल को दे दिया यह चैलेंज
England vs India, 3rd Test:
  • केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दो महत्वपूर्ण गलतियां कीं, जिनमें एक रन आउट में योगदान शामिल था
  • केएल राहुल ने इस टेस्ट में शतक लगाया, जो उनके तीन टेस्ट मैचों में दूसरा शतक था और इंग्लैंड में बतौर ओपनर बड़ा कारनामा माना गया
  • राहुल ने साल दो हजार के बाद इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे विदेशी ओपनर का स्थान हासिल किया, पहले स्थान पर ग्रीम स्मिथ हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

KL Rahul century: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल से दो गलतियां हुईं. पहला गलत कॉल पर जम कर खेल रहे ऋषभ पंत को रन आउट कराने में योगदान दिया, तो फिर शतक पूरा करते ही पवेलियन लौट गए. लेकिन तीन टेस्ट मैचों में यह केएल (KL Rahul) का दूसरा शतक रहा. और इसकी के साथ ही केएल राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर बड़ा कारनामा करते हुए यशस्वी जायसवाल के लिए चैलेंज खड़ा कर दिया. इस शतक के साथ ही साल 2000 के बाद से केए राहुल इंग्लैंड की धरती पर बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे विदेशी ओपनर बन गए. इस मामले में पहली पायदान  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और ओपनर ग्रीम  स्मिथ ने कब्जाई हुई है, जिनके खाते में पांच शतक जमा हैं. 

Eng vs Ind: 'ओह! केएल राहुल ये क्या किया', छोड़ा  कैच, तो भड़के फैंस, इतना महंगा साबित हुआ

बने ओपनर विशेष, गावस्कर और सहवाग भी नहीं कर सके

साल 2000 के बाद से इंग्लैंड में चार शतकों से अलग एक और खास बात यह रही कि इस शतक ने केएल राहुल को लॉर्ड्स में ओपनर विशेष बना दिया. अब वह लॉर्ड्स में दो शतक बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे ओपनर बन गए है. लॉर्ड्स में यह कारनामा सनी गावस्कर और सहवाग सरीखे जैसे ओपनर नहीं कर सके. इस मैदान पर दो शतक जड़े वाले बाकी ओपनर बल्लेबाज बिल ब्राउन, गॉर्ड ग्रीनिज, ग्रीम स्मिथ और अब ओपनर के रूप में यह कारनामा केएल राहुल ने कर दिया है. 

यशस्वी जायवाल के लिए चैलेंज!

भारतीय युवा लेफ्टी बल्लेबाज के लिए चुनौती इस लिहाज से है कि जायसवाल के पास उम्र ही उम्र है. और उन्हें भविष्य में कई बार इंग्लैंड दौरे पर आने का मौका मिल सकता है. ऐसे में लॉर्ड्स के मैदान पर ही दो से ज्यादा नहीं, बल्कि इंग्लैंड में बतौर ओपनर चार शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने का चैलेंज अब उनका पीछा  करेगा. और खेली जा रही सीरीज के साथ ही जायसवाल आगे जब-जब इंग्लैंड में खेलेंगे, तो आंकड़ेविद उन्हें इस चैलेंज के बारे में याद दिलाएंगे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com