
- जो रूट ने केनिंगटन ओवल टेस्ट के चौथे दिन करियर का 39वां शतक बनाया, जिससे कई रिकॉर्ड टूटे
- जो रूट ने भारत के खिलाफ कुल 13 शतक बनाकर सुनील गावस्कर की बराबरी की
- जो रूट किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंचे
Joe Root creates history: इंग्लैंड पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) ने केनिंगटन ओवल टेस्ट के चौथे दिन करियर का 39वां शतक जड़ा, तो उनके बल्ले से कई रिकॉर्ड बह निकले. मेजबान इंग्लैंड के पहलू से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन इनमें कुछ स्पेशल बन गए. इस शतक के साथ ही भारत के खिलाफ उनका दबदबा और ज्यादा बढ़ गया. यह भारत के खिलाफ उनका कुल मिलाकर 13वां शतक रहा. और इसी के साथ ही जो. रूट (Joe Root's big record) किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सुनील गावस्कर की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से नंबर-2 बल्लेबाज बन गए. चलिए जान लीजिए इस इस रिकॉर्ड विशेष के मामले में दुनिया के शीर्ष पांच बल्लेबाज कौन से हैं
बल्लेबाज शतक बनाम
डॉन ब्रेडमैन 19 इंग्लैंड
गावस्कर 13 विंडीज
जो. रूट 13 भारत
जैक हॉब्स 12 ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ 12 इंग्लैंड
WTC में रनों का बड़ा कारनामा
वहीं, रूट इस शतक के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छह हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. WTC का 69वां टेस्ट मैच खेलते हुए रूट अब बाकी खिलाड़ियों से कहीं आगे निकल गए हैं. रूट के बाद स्टीव स्मिथ (4278) दूसरे, मारनस लबुशेन (4225) तीसरे, बेन स्टोक्स (3,616) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेविस हेड (3300) पांचवें नंबर पर हैं. यही नहीं WTC में ही 21 शतक और 23 अर्द्धशतके के साथ ही वह इस मामले में भी बाकी खिलाड़ियों से कहीं आगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं