
- लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन कुल चौदह विकेट गिरने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने पॉल राइफल के फैसलों की तीखी आलोचना की है
- अश्विन ने रूट के खिलाफ एल्बीडब्ल्यू अपील ठुकराए जाने पर राइफल को दोषी माना, क्योंकि डीआरएस में गेंद स्टंप पर लगने का स्पष्ट संकेत था
- अश्विन ने कहा कि राइफल भारत सहित सभी टीमों के खिलाफ पक्षपाती फैसले देते हैं, और आईसीसी को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के सितारा बल्लेबाजों के बुरे हाल के बीच महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच में हुई घटनाओं को लेकर पॉल राइफल को आड़े हाथ लिया है. मैच के चौथे दिन कुल मिलाकर 14 विकेट गिरे और इसी के बाद अश्विन ने राइफल की तीखी आलोचना की. दरअसल चौथे दिन राइफल ने सिराज की गेंद पर पूर्व कप्तान जो. रूट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील को ठुकरा दिया था. लेकिन बाद में डीआरएस अपील में साफ दिखा कि गेंद स्टंप में जाकर टकराती, लेकिन रूट को राइफल के फैसले से 'जीवनदान' मिल गया. और अश्विन के राइफल पर भड़कने की यह एक बड़ी वजह रही.
यह भी पढ़ें:
Eng vs Ind: 'अब उसका समय...', माइकल वॉन ने इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर दी यह बड़ी भविष्यवाणी
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरा राइफल के साथ अनुभव ऐसा है कि मैं उनके साथ बात करना चाहता हूं.मैं यह नहीं कह रहा कि मुझे उन्हें यह कहना चाहिए उसे आप आउट दो. ऐसी बात नहीं है. बात यह है कि भारत जब भी गेंदबाजी करता है, तो राइफल को हमेशा ही महसूस होता है कि यह नॉटआउट है.' उन्होंने कहा, 'ऐसा भारत ही नहीं, बल्कि सभी टीमों के खिलाफ है. आईसीसी को इस ओर देखने की जरूरत है.' अश्विन ने अपनी बात को मजबूती देने के लिए भारतीय कप्तान गिल के फैसले के अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज का भी उदाहरण दिया. इसके तहत राफेल ने तब बल्लेबाज को आउट करार दिया, जब बल्ले और गेंद के बीच खासा गैप था.
अश्विन ने तंज कसते हुए कहा, 'मेरे पास सेडान कार है. और मैं इसे बल्ले और गेंद के बीच दिखी खाली जगह में पार्क कर सकता हूं. यह साफ था कि यह आउट नहीं था, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे. और उन्होंने मुझसे कहा, 'जब कभी भी राइफल आता है, तो भारत मैच नहीं जीतता है. यहां तक कि इंग्लिश पूर्व कप्तान नासिर हुैसन और माइक अथर्टन ने भी कमेंट्री के दौरान राइफल को आड़े हाथ लिया.'
वैसे राइफल के फैसलों से नाराज होने वाले अश्विन इकलौते भारतीय पूर्व दिग्गज नहीं हैं. महान सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान राइफल के कुछ फैसले न देने पर हैरानी जताई, तो कुंबले भी नाराज दिखे. कुंबले ने कहा, 'ऐसा लगता है कि राइफल तय कर चुके हैं कि यह आउट होने नहीं जा रहा है. जो कुछ भी नजदीकी था, वह उन्होंने नॉटआउट करार दिया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं