लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन कुल चौदह विकेट गिरने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने पॉल राइफल के फैसलों की तीखी आलोचना की है अश्विन ने रूट के खिलाफ एल्बीडब्ल्यू अपील ठुकराए जाने पर राइफल को दोषी माना, क्योंकि डीआरएस में गेंद स्टंप पर लगने का स्पष्ट संकेत था अश्विन ने कहा कि राइफल भारत सहित सभी टीमों के खिलाफ पक्षपाती फैसले देते हैं, और आईसीसी को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए