
इंग्लैंड दौरे के लिए भले ही एक बड़ा वर्ग शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान मानकर चल रहा है, लेकिन सच यह है कि बीसीसीआई (BCCI) कुछ अधिकारी किसी अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनते देखना चाहते हैं. और कुछ ऐसी ही राय पूर्व खिलाड़ियों की भी है. अब पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान चुना जाना चाहिए. वहीं, अश्विन ने बुमराह के कप्तान न बनने की सूरत में शॉर्ट-टर्म के लिए जडेजा के नाम की भी वकालत करते हुए इसके पीछे की वजह भी बताई.
गिल को नहीं, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को बनाओ टेस्ट कप्तान, पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने बता दिया नाम
पूर्व स्पिनर अपने यू-ट्यूब चैनल 'एश की बात' पर बोले, 'अगर एक शख्स कुछ कहता है, तो यह एक राय होती है. अगर पांच लोग कुछ कहें, तो यह मजबूत राय में तब्दील हो जाती है. लेकिन अगर पचास लोग एक ही बात कहते हैं, तो लोग इस विश्वास करने लगते हैं कि यह सच है. मेरा मुद्दा यही है.'
अश्विन ने दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह को 'राष्ट्रीय संपत्ति', बताते हुए कहा कि यह सही है कि बुमराह की चोटों का इतिहास रहा है. और एक पूर्ण सीरीज उनसे पूरी तरह लंबे समय की उपलब्धता की मांग करती है.' उन्होंने कहा, 'बुमराह की बड़ी सर्जरी हुई थी. अगर वह इंग्लैंड में सभी पांचों टेस्ट खेलते हैं, तो यह हैरान करने वाली बात होगी. बुमराह को उबरने के लिए ब्रेक जरूरत पड़ती है. लेकिन इन तमाम बातों के बावजूद अगर बुमराह को कप्तान बनाया जाता है, तो मुझे बहुत ही निराश होगी.' वैसे कम अवधि के लिए अश्विन ने जडेजा का भी नाम सुझाते हुए कहा, 'वह अगले कुछ साल टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. साथ ही, उनके नेतृत्व में गिल जैसे युवा को तैयार किया जा सकता है. आप यह न भूलें कि जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके नाम पर चर्चा होनी ही चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं