विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

धर्मेंद्र और गोविंदा की मां ने इस एक्ट्रेस को बहू बनाने से किया था मना, बाद में बनी टॉप एक्टर की दूसरी बीवी, पहचाना?

dharmendra govinda mother rejected this actress: 90 के दशक की तस्वीर में दिख रही यह क्यूट बच्ची टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है. वहीं उनकी खूबसूरती पर बॉबी दओल और गोविंदा जैसे टॉप एक्टर्स फिदा थे. 

धर्मेंद्र और गोविंदा की मां ने इस एक्ट्रेस को बहू बनाने से किया था मना, बाद में बनी टॉप एक्टर की दूसरी बीवी, पहचाना?
फोटो में दिख रही ये लड़की है 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

80 से 90 के दशक में बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित से लेकर करिश्मा कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेसेस का राज चलता था. इन्हीं में से एक थीं, जिनकी खूबसूरती पर बॉबी देओल और गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स फिदा हो गए थे. पर्दे पर उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. वहीं डांस के मामले में वह कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. लेकिन तस्वीर में स्माइल कर रही इस क्यूट सी बच्ची को धर्मेंद्र और गोविंदा की मां ने बहू बनाने से मना कर दिया था. यह बच्ची और कोई नहीं एक्ट्रेस नीलम कोठारी हैं, जिन्हें आपने 'आप के आ जाने से' गाने पर गोविंदा के साथ डांस करते और हम साथ साथ हैं जैसी मूवी में सलमान खान की बहन बने हुए देखा है.

80 और 90s में नीलम कोठारी को आपने गोविंदा के साथ बहुत सी फिल्मों में देखा होगा. खुदगर्ज, हत्या जैसी कई मूवीज में दोनों की जोड़ी नजर आई थी. ये जोड़ी पर्दे पर हिट रही थी. लेकिन पर्दे के पीछे भी उनके अफेयर्स के चर्चे खूब सुनने को मिले थे. कई लोगों का तो कहना था कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. हालांकि लेकिन गोविंदा की मां ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा के अलावा नीलम कोठारी का बॉबी देओल से भी खूब नाम जुड़ा. हालांकि कहा गया कि इस रिश्ते के आड़े खुद धर्मेंद्र यानी की बॉबी देओल के पिता आ गए थे, जिसके चलते नीलम कोठारी की बॉबी देओल से भी शादी नहीं हो सकी.

अफेयर्स की खबरों के बीच नीलम कोठारी ने साल 2000 में ऋषि सेठिया से शादी करके फैंस को चौंका दिया. हालांकि उनकी ये शादी जल्दी ही टूट गई, जिसे लेकर हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था. इसके बाद नीलम कोठारी ने दूसरी शादी की टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर समीर सोनी से, जो बागबान जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साल 2011 में शादी के बाद से अब तक दोनों एक हैप्पी फैमिली की तरह नजर आते हैं. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने अहाना रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com