विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

Eng vs Ind 4th Test: फैंस ने उमेश को बताया सर्वश्रेष्ठ स्विंग भारतीय बॉलर, दिया सबूत भी

Eng vs Ind 4th Test: p>उमेश ने पहले दिन भी सीम और स्विंग की उच्च स्तरीय धार दिखायी थी, जब उन्होंने लगातार तीन शतकवीर इंग्लिश कप्तान जो. रूट को हत्थे से उखाड़ दिया था. और यह  सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और इस प्रदर्शन के बाद उमेश यादव सोशल मीडिया पर छा गए और प्रशंसकों ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे काढ़े

Eng vs Ind 4th Test: फैंस ने उमेश को बताया सर्वश्रेष्ठ स्विंग भारतीय बॉलर, दिया सबूत भी
Eng vs Ind 4th Test: उमेश यादव ने बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की
नयी दिल्ली:

केनिगंटन ओवल टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह के सेशन में भारतीय सीमर उमेश यादव ने समा बांध दिया. उन्होंने नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया. पहले उन्होंने बहुत ही जल्द ओवर्टन को आउट किया, तो कुछ ही देर बाद जम चुके डेविड मलान को चलता किया. और अगर ऐसा रहा, तो इसके पीछे रही उमेस की उम्दा सीम (टप्पा खाककर अंदर बाहर होना) और स्विंग (हवा में हिलना) गेंदबाजी. उमेश ने दिखाया कि उन्हें भले ही बहुत ही लंबे अंतराल बाद इलेवन में मौका मिला हो, लेकिन उनकी गेंदों की धार पहले से बढ़ी है और परिपक्वता भी ज्यादा आयी है. 

उमेश ने पहले दिन भी सीम और स्विंग की उच्च स्तरीय धार दिखायी थी, जब उन्होंने लगातार तीन शतकवीर इंग्लिश कप्तान जो. रूट को हत्थे से उखाड़ दिया था. और यह  सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और इस प्रदर्शन के बाद उमेश यादव सोशल मीडिया पर छा गए और प्रशंसकों ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे काढ़े

यह है वह सबूत. और इस फैंस की बात गलत नहीं है

- ये भी पढ़ें - -
* ENG vs IND: फैन्स द्वारा 'LORD' कहे जाने पर शार्दुल ठाकुर ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video
* आखिरी बल्लेबाज को आउट करने के लिए सभी 10 खिलाड़ी ने पिच के पास आकर की फील्डिंग, लेकिन फिर हुआ ऐसा- 
* Umesh Yadav की 'डेंजर गेंद' पर बोल्ड होने से शॉक्ड Joe Root, आउट होने के बाद पिच देखने लगे- Video

रूट का यह विकेट लंबे समय तक सभी को याद रहेगा

फैंस सोशल मीडिया पर उमेश को जमकर सराह रहे हैं

VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com