
IND vs ENG, 4th Test, Day 2: केनिंगटन ओवल में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने के समय बिना नुकसान के 43 रन बना लिए हैं. और मेहमान टीम अभी इंग्लैंड की पहली पारी की 99 रन से बढ़त से 56 रन पीछे है. दिन की समाप्ति पर रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में राहुल और रोहित का जोर भी खेले के आखिरी घंटे में विकेट न गंवाने पर रहा. हालांकि, दोनों ही बल्लेबाज कुछ मौकों पर आउट होने से बहुत ही बाल-बाल बचे, लेकिन भाग्य इन्हें बचाने में सफल रहा और भारत के लिहाज से अच्छी बात रही ही कि मेहमान टीम बिना किसी नुकसान के दिन की समाप्ति पर लौटी, जो एक पॉजिटिव बात कही जा सकती है.
इससे पहले इसी सेशन के शुरुआती घंटे में इंग्लैंड की पहली पारी 290 पर खत्म हुई. और इस तरह उसने भारत पर पहली पारी में 99 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड को यह बढ़त दिलाने का काम किया नंबर नौ बल्लेबाज क्रिस वोक्स ने, जिन्होंने 60 गेंदों पर तेज 50 रन बनाकर इंग्लैंड को मनौवैज्ञानिक रूप से कहीं ज्यादा मजबूत कर दिया और यह भारतीय बॉलरों की नाकामी ही रही कि वे समय रहते वोक्स को पवेलियन नहीं भेज सके.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
England are all out for 290. Lead by 99 runs.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/lEJRn1t7u0
आखिरी में भी वह अपनी गलती से रन आउट हुए, लेकिन उससे पहले तक वह अपना काम बखूबी कर चुके थे. वोक्स के अलावा ओली पोप ने भी 81 रन की पारी खेलकर बढ़त में अच्छा योगदान दिया, तो मोइन अली (35) और जॉनी बैर्यस्टो (34) के योगदान को भी अनदेखा नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह वोक्स ही थे, जिन्होंने इंग्लैंड को उम्मीद से बड़ी बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया. भारत के लिए उमेश यादव ने तीन, जबकि जडेजा और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ठाकुर और सिराज को एक-एक विकेट मिला.
दूसरा सेशन: पोप ने जमा दिए पैर
लंच से चाय के समय भारत को दो विकेट तो मिले, लेकिन ओली पोप ने अपने पैर जमाते हुए मोइन अली के साथ मिलकर इंग्लैंड को भारत की बढ़त को पीछे छोड़ते हुए दो सौ के पार पहुंचा दिया. इस सेशन में भारत के विकेट की तलाश भी मोहम्मद सिराज ने जल्द ही खत्म कर दी, जिन्होंने बैर्यस्टो को एलीबडब्ल्यू आउट कर भारत को छठा विकेट दिलाया, लेकिन यहां से मोइन अली ने पोप को अच्छा सहारा दिया. जब लग रहा था कि मोइनल अली जम गए हैं, तो ज्यादातर मौकों की तरह ही अली एक अटपटा शॉट खेलकर आउट हो गए. दूसरे सेशन की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 227 रन था. इस स्टेज पर पोप 74 और क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर जमे हुए थे और इंग्लैंड की बढ़त 36 रन की हो चली थी.
पहला सेशन (25 ओवर): पोप और बैर्यस्टो उमेश के सामने अड़े
पहले सेशन में दिन के खेल के शुरुआती घंटे के भीतर ही उमेश यादव ने इंग्लैंड के दो विकेट चटकाकर मेहमान टीम को और ज्यादा दबाव में ला दिया. यहां से ओली पोप और डेविड मलान ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन बुमराह और यादव की सधी लाइन और सधे हुए टप्पे ने दोनों पर दबाव बनाए रखा. और यह दबाव का ही असर रहा कि उमेश ने जम जुके डेविड मलान को रोहित के हाथों स्लिप में लपकवाकर इंग्लैड को पांचवां झटका दिया. लेकिन यहां से खासकर ओली पोप और जॉनी बैर्यस्टो ने लंगर डालकर बल्लेबाजी की. पोप ने उमेश के खिलाफ कुछ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए और उन्होंने बैर्यस्टो के साथ मिलकर लंच के समय स्कोर को 5 विकेट पर 139 रन तक ले गए. इससे पहले भारत ने दिन के दूसरे ही ओवर में नाइट वॉचमैन क्रेग ओवर्टन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. ओवर्टन कट करने की कोशिश में स्लिप में विराट के हाथों लपके गए. उमेश ने बेहतरीन स्विंग का मुजायरा किया.
Lunch on Day 2 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
England 139/5, trail #TeamIndia (191) by 52 runs.
Scorecard - https://t.co/OOZebPnBZU #ENGvIND pic.twitter.com/YQIb5IOnJZ
वहीं पहले दिन के खेल की बात करें, तोशुरुआती सेशन जहां इंग्लैंड के नाम रहे, तो तीसरा सेशन गेंदबाजों ने भारत के नाम करा दिया. भारत को पहली पारी में 191 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने के समय 3 विकेट पर 53 रन बनाए थे. दिन की समाप्ति पर डेविड मलान 26 और ओवर्टन 1 रन बनाकर नाबाद थे.तब यहां से मेजबानों को भारत का कर्ज उतारने के लिए अभी भी 138 रन और बनाने थे.
Hello and welcome to Day 2 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
How many wickets do you reckon our bowlers will pick up in the first hour?#ENGvIND pic.twitter.com/XW2hVC51vQ
इस मैच के लिए भारतीय इलेवन में दो बदलाव किए.. इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर आए, जबकि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया. वहीं, इंग्लैड ने चौथे टेस्ट में बटलर को बाहर बैठाकर बैर्यस्टो को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी. अब जबकि पिच में खास दिख रही है, तो अश्विन की एक बार फिर से अनदेखी की गयी, जिसे लेकर पूरे समय कमेंटेटरों के बीच चर्चा होती रही और अगले चार दिनों तक शायद होती रहेगी.. चलिए मुकाबले में खेल रही दोनों देशों की फाइनल XI पर नजर दौड़ा लें.
Toss & team news from The Oval
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
England have elected to bowl against #TeamIndia in the 4⃣th #ENGvIND Test
Follow the match https://t.co/OOZebP60Bk
Here's India's Playing XI pic.twitter.com/zKHU231O69
इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान ) 2. रॉरी बर्न्स 3. हसीब हमीद 4. डेविड मलान 5. ओली पोप 6. जॉनी बैर्यस्टो (विकेटकीपर) 7. मोइन अली 8. क्रिस वोक्स 9. क्रेग ओवर्टन 10. ओली रॉबिंसन 11. जेम्स एंडरसन
MATCH DAY
— BCCI (@BCCI) September 2, 2021
All set for The Oval #TeamIndia ???????? | #ENGvIND pic.twitter.com/izp1ehFEYd
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. उमेश यादव 10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज
VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के बारे में आशीष नेहरा ने दी जानकारी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं