जारी लीड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के हाथों पहली पारी में 354 रन से पिछड़ने के बाद लंच होने तक दोनों भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल का रवैया बहुत ही सतर्कता भरा रहा. हालात को देखते हुए दोनों खासकर केएल राहुल ने पूरी तरह डिफेंसिव रवैया अख्तियार कर लिया. इसीलिए इंग्लैंड गेंदबाजों ने पूरी तरह चढ़कर गेंदबाजी की और राहुल नियमित अंतराल पर बीट होते रहे. बहरहाल, इसी दौरान रोहित ने एक छक्का जड़ा, जो चर्चा का विषय रहा. और सोशल मीडिया पर तो इस छक्के को बार-बार देखा जा रहा है.
सिराज ने लीड्स टेस्ट को लेकर दिया बयान, कुछ ऐसा कहकर भारतीय बल्लेबाजों का बढ़ाया हौसला
Rohit's upper-cut for a 6. #ENGvsIND #RohitSharmapic.twitter.com/XRxT6RDZPa
— Ryan (@ryandesa_7) August 27, 2021
रोहित ने यह छक्का लंच होने से कुछ देर पहले ही रॉबिंसन के फेंके पारी के 16वें ओवर में जड़ा. रॉबिंसन की यह गेंद शॉर्ट बाउंसर और रोहित के सिर के काफी ऊपर थी. लेकिन यह ऑफ स्टंप से बाहर थी और रोहित ने इसी पहलू को दोनों हाथों से भुना लिया.
बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान
Rohit Sharma upper-cut shot and it goes all the way for six #ENGvIND #RohitSharma #IndvsEng #ENGvsINDpic.twitter.com/mZZ6q0lyW8
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) August 27, 2021
रोहित ने इस सामान्य से थोड़ा तेज गेंद को थर्डमैन के ऊपर से दिशा भर दे दी और गेंद लहरहाती हुयी बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए चली गयी. इस शॉट से रोहित ने दिखा दिया कि वह टेस्ट के साथ-साथ आईपीएल और टी20 विश्व कप की भी तैयारी अच्छी तरह से कर रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं