Eng vs Ind 2nd Test, Day 1 (August 12Th): वीरवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम विराट के हाथ ऐसा पॉजिटिव हाथ लगा, जो आगे उसके बहुत ही ज्यादा काम आएगा. और जिस पॉजिटिव की कमी बहुत ही ज्यादा दिनों से खल रही थी. और यह थी केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच हुई पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. बहरहाल, इस साझेदारी से इन दोनों ने लॉर्ड्स में भारत के 69 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
रोहित ने वाइफ रितिका के साथ 'डेटिंग समय' का किया खुलासा, दोस्तों को लेकर चिंतित थे, Video
आपको यह जानकर अजीब लग सकता है लेकिन सच यही है कि लॉर्ड्स मैदान पर भारत की तरफ से ओपनरों के बीच आखिरी शतकीय साझेदारी साल 1952 में हुयी थी. तब वीनू मांकड़ और पंकज राय ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. इन पिछले 69 सालों में कई दिग्गज ओपनर आए. इनमें सहवाग भी शामिल रहे, लेकिन लॉर्डस पर किसी भारतीय जोड़ी ने सौ रन नहीं ही जोड़ सके.
एंडरसन यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने, इसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं...
लेकिन यह पिछले 69 साल का सूखा दूसरे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा ने खत्म कर दिया. निश्चित ही, पहले विकेट की 126 रन की साझेदारी बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में भारत को बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस प्रदान करेगी. इसके अलावा इन दोनों ओपनरों ने लॉर्ड्स में पहले बल्ला थमाए जाने के बाद किसी भी टीम के ओपनरों द्वारा की गयी बेस्ट साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड मेजबान टीम के एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम पर था, जो उन्होंने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर बनाया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं