
बुधवार को टीम विराट ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत की. भारतीय सीमरों ने खासा दम दिखाया और इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 183 पर समेट दिया. बहरहाल, दिग्गज सुनील गावस्कर ने पहले दिन के खेल से पहले विराट और एंडरसन की सीरीज टक्कर पर कहा कि भारतीय कप्तान बाजी मारने में सफल रहेंगे. गावस्कर ने इसकी वजह बताते हुए सीरीज की भविष्यवाणी भी कर दी है. सनी ने इस सीरीज में भारत को विजेता करार दिया है.
गावस्कर ने पहले टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत यह सीरीज 4-0 या 3-1 के अंतर से जीतेगा. हालांकि यह बहुत कुछ मौसम के हालात पर भी निर्भर करेगा. गॉवस्कर ने यह भी कहा कि इंग्लैंड की यह टीम कमजोर है. और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से उसकी बल्लेबाजी कमजोर हुयी है. सनी बोले कि यहां अगर संभावित 25 दिनों से 22 दिन मौसम गरम रहता है, तो भारत यह सीरीज 4-0 से जीतने जा रहा है. और अगर इसमें मौसम एक कारक बनता है या भूमिका निभाता है, तो भारत सीरीज 3-1 से जीतेगा, लेकिन मेरा मानना है कि भारत यह सीरीज जीतेगा ही क्योंकि क्योंकि इंग्लैंड एक कमजोर टीम है. और पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी सीरीज की तरह ही उनकी बल्लेबाजी इस बार भी काम करने नहीं जा रही.
टी20 विश्व कप में इस तारीख को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, आईसीसी जल्द जारी करेगा पूरा कार्यक्रम
निश्चित ही, सीरीज में भारतीय कप्तान विराट और इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ अच्छी टक्कर होने जा रही है. यह भिड़ंत सीरीज के परिणाम पर असर डाल सकती है, लेकिन सनी के अनुसार भारतीय कप्तान एंडरसन के खिलाफ बीस साबित होंगे. गावस्कर ने इस पहलू पर कहा कि जिस अंदाज में विराट ने साल 2018 में खुद को समायोजित किया था, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान अपने ऑफ स्टंप के आस-पास के क्षेत्र को लेकर बहुत ही आश्वस्त हैं. उनका शॉट चयन बहुत ही शानदार है. मैं सोचता हूं कि एंडरसन तीन साल उम्रदराज हो हो चुके हैं, जबकि कोहली तीन साल और अनुभवी हो चुकी हैं. मुझे लगता है कि कोई बल्लेबाज अपनी उम्र के 28-33-34 साल की उम्र में चरम पर होता है. ऐसे में मेरा मानना है कि विराट एंडरसन के खिलाफ बाजी मारने में सफल रहेंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं