विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2012

पिच विवाद : क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी को जगमोहन डालमिया ने मनाया

पिच विवाद : क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी को जगमोहन डालमिया ने मनाया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी मान गए हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात की और दोनों के बीच करीब एक घंटे बात हुई। इसके बाद जगमोहन डालमिया ने कहा कि प्रबीर हमारे साथ बने रहेंगे, इसमें बदलाव की कोई जरूरत न
कोलकाता / नई दिल्ली: ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी मान गए हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात की और दोनों के बीच करीब एक घंटे बात हुई। इसके बाद जगमोहन डालमिया ने कहा कि प्रबीर हमारे साथ बने रहेंगे, इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है। इस सीरीज के दौरान लगातार हो रहे पिच विवाद ने तब नया मोड़ ले लिया था, जब पिच क्यूरेटर प्रबीर अचानक मेडिकल लीव पर चले गए। वह दो दशक से अधिक समय से ईडन गार्डन्स की पिच पर काम कर रहे हैं। ऐसी ख़बरें आई कि धोनी की जिद के आगे नहीं झुकने का खामियाज़ा प्रबीर को भुगतना पड़ा रहा है। तीसरे टेस्ट के लिए प्रबीर मुखर्जी को हटाकर बीसीसीआई ने आशीष भौमिक को पिच बनाने की ज़िम्मेदारी दे दी थी, लेकिन अब प्रबीर वापस लौट रहे हैं।

वहीं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का कहना है कि अगर कप्तान अपने हिसाब से पिच की मांग करता है, तो उसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन पिच के हिसाब से ही गेंदबाजों को भी बॉलिंग करनी चाहिए।

हालांकि प्रबीर मुखर्जी ने साफ किया था कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, सिर्फ तबीयत खराब होने की वजह से एक महीने की छुट्टी पर हैं। मुखर्जी 1985 से इस स्टेडियम की पिच तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को पत्र लिखकर चिकित्सा अवकाश मांगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिच क्यूरेटर, प्रबीर मुखर्जी, महेंद्र सिंह धोनी, ईडन गार्डन्स, भारत-इंग्लैंड क्रिकेट शृंखला, Prabir Mukherjee, Eden Gardens, Pitch Curator, India-England Test Series