नई दिल्ली:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच पुलिस के साथ-साथ अब जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग भी करेगा।
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसियां अवैध नकद और सट्टेबाजों तथा हवाला डीलरों की ओर से किए जाने वाले लेन-देन की जांच पर ध्यान केंद्रित करेंगी और अपनी प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाबत आखिरी फैसला करेगी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की ओर से हाल ही में दर्ज की गयी प्राथमिकियों के अध्ययन के बाद ये एजेंसियां अपने कदम उठाएंगी।
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजित चांदिला और अंकित चव्हाण सहित कई अन्य को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया है। तीनों पर आईपीएल के कम से कम तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी धनशोधन की जांच के साथ-साथ इस मामले में कथित तौर पर हुए हवाला लेन-देन की जांच भी करेगी।
वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एजेंसियां अवैध नकद और सट्टेबाजों तथा हवाला डीलरों की ओर से किए जाने वाले लेन-देन की जांच पर ध्यान केंद्रित करेंगी और अपनी प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाबत आखिरी फैसला करेगी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस की ओर से हाल ही में दर्ज की गयी प्राथमिकियों के अध्ययन के बाद ये एजेंसियां अपने कदम उठाएंगी।
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजित चांदिला और अंकित चव्हाण सहित कई अन्य को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया है। तीनों पर आईपीएल के कम से कम तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी धनशोधन की जांच के साथ-साथ इस मामले में कथित तौर पर हुए हवाला लेन-देन की जांच भी करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईईडी, आईटी, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, दिल्ली पुलिस, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला, चांदिला, एस श्रीसंत, आईपीएल-6, IPL Spot Fixing, Ankit Chavhan, Ajit Chandila, S Shreesanth, Delhi Police