
ड्वेन स्मिथ आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
10 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने इंडीज का प्रतिनिधित्व किया
टेस्ट की तुलना में वनडे क्रिकेट में ज्यादा सफल रहे
ड्वेन स्मिथ ने 105 वनडे और 33 टी20 मैच खेले
स्मिथ ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले और 14 पारियों में 24.61 की औसत से 320 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है. टेस्ट में उन्होंने सात विकेट लिए हैं. टेस्ट के मुकाबले स्मिथ वनडे मैचों में ज्यादा सफल रहे. उन्होंने 105 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और 18.57 की औसत से 1,560 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 97 है. वनडे में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं. टी-20 में वह इंडीज के लिए 33 बार मैदान पर उतरे हैं और 18.18 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 582 रन बनाए हैं वह इस प्रारूप में सात विकेट लेने में सफल रहे हैं. स्मिथ सीमित ओवरों के मैचों में टेस्ट से ज्यादा सफल रहे हैं. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की थी और फिर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी संभाली. एकदिवसीय में आठ अर्धशतकों में छह उन्होंने शीर्ष तीन नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए. स्मिथ बीते कुछ सालों से टी-20 सर्किट में ज्यादा सक्रिय हैं और कई देशों की घरेलू टी-20 लीग में खेल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं