विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

पहले ही टेस्‍ट में तूफानी शतक लगाने वाले इंडीज के ड्वेन स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया

पहले ही टेस्‍ट में तूफानी शतक लगाने वाले इंडीज के ड्वेन स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया
ड्वेन स्मिथ आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं (फाइल फोटो)
एंटिगा: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे स्मिथ ने कराची किंग्स के खिलाफ होने वाले दूसरे क्वालीफाइंग फाइनल से पहले इस बात की पुष्टि की. स्मिथ विश्व कप-2015 में आखिरी बार इंडीज टीम में खेले थे. इस विश्व कप में नेपियर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेला गया मैच उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच साबित हुआ.स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम 2003-04 में केपटाउन में नए साल पर हुए टेस्ट मैच से रखा था. उन्होंने अपने पहले मैच में ही 105 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्‍होंने 105 गेंदों का ही सामना किया था और 15 चौके, दो छक्‍के लगाए थे. दुर्भाग्‍य से पहले टेस्‍ट में लगाया गया यह शतक ही स्मिथ का इकलौता शतक साबित हुआ.

स्मिथ ने वेस्‍टइंडीज के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले और 14 पारियों में 24.61 की औसत से 320 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है. टेस्ट में उन्होंने सात विकेट लिए हैं. टेस्‍ट के मुकाबले स्मिथ वनडे मैचों में ज्‍यादा सफल रहे. उन्‍होंने 105 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और 18.57 की औसत से 1,560 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 97 है. वनडे में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं. टी-20 में वह इंडीज के लिए 33 बार मैदान पर उतरे हैं और 18.18 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 582 रन बनाए हैं वह इस प्रारूप में सात विकेट लेने में सफल रहे हैं. स्मिथ सीमित ओवरों के मैचों में टेस्ट से ज्यादा सफल रहे हैं. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की थी और फिर सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी संभाली. एकदिवसीय में आठ अर्धशतकों में छह उन्होंने शीर्ष तीन नंबरों पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए. स्मिथ बीते कुछ सालों से टी-20 सर्किट में ज्यादा सक्रिय हैं और कई देशों की घरेलू टी-20 लीग में खेल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्‍टइंडीज, ड्वेन स्मिथ, संन्‍यास, Dwayne Smith, Retirement, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com