विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

ड्वेन ब्रावो ने T20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए

ड्वेन ब्रावो ने T20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए
ड्वेन ब्रावो (फाइल फोटो)
वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ ड्वेन ब्रावो ने T20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए है। बारबाडॉस के ख़िलाफ़ कैरिबियाई प्रीमियर लीग में खेलते हुए ब्रावो ने यह मुकाम हासिल किया। वेस्ट इंडीज़ की ओर टी20 में 5 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ब्रावो चौथे नंबर पर हैं। ब्रावो ने यह रन आईपीएल, बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अलावा इंग्लैंड में T20 ब्लास्ट में खेलकर बटोरे हैं।

क्रिस गेल भी हैं लिस्ट में
ब्रावो से पहले क्रिस गेल, केरॉन पोलार्ड और ड्वेन स्मिथ ने T20 क्रिकेट में 5 हज़ार या उससे ज़्यादा रन बनाए हैं। ब्रावो के नाम T20 क्रिकेट में 330 विकेट हैं जो T20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ के नाम सबसे ज़्यादा विकेट हैं। ब्रावो ने यह विकेट 318 मैच में लिए हैं। इस दौरान 32 साल के ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायन्स, लाहौर, मेलबर्न, मुंबई इंडियंस, सर्रे, सिडनी सिक्सर्स, ट्रिबागो नाइट राइडर्स और वेस्ट इंडीज़ जैसी टीम के लिए खेले। वैसे टी20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले गेल 10 हज़ार रन के क़रीब पहुंच रहे हैं। गेल के नाम 264 मैचों में 18 शतक की बदौलत 9494 रन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्वेन ब्रावो, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, कैरिबियन प्रीमिययर लीग, क्रिस गेल, Dwayne Bravo, Barbados Tridents, Carribean Premiere League, Chris Gayle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com