विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2021

ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला

श्रीलंका के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी निराश नजर आए. वहीं टीम के 38 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस हार को बिल्कुल पचा नहीं पाए और उन्होंने मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया.

ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला
ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
दुबई:

दो बार आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) पर अपना कब्जा चुकी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के लिए T20 वर्ल्ड कप 2021 अबतक बिल्कुल अच्छा नहीं गुजरा है. हाल यह है कि कैरेबियाई टीम ग्रुप A में अपने चार मुकाबले में तीन शिकस्त खाने के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. दो बार की T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इस टूर्नामेंट की तीसरी शिकस्त बीते कल श्रीलंकाई टीम के खिलाफ झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में विपक्षी टीम ने कैरेबियाई टीम को रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही कैरेबियन टीम का T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने का भी सपना टूट गया.

श्रीलंका के खिलाफ मिली इस बड़ी हार से सभी खिलाड़ी काफी निराश नजर आए. वहीं टीम के 38 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इस हार को बिल्कुल पचा नहीं पाए और उन्होंने मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. कैरेबियन ऑलराउंडर का कहना है कि T20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका आखिरी  इंटरनेशनल मुकाबला होगा.

Happy Birthday Virat Kohli: 33 साल के हुए कैप्टन कोहली, यहां पढ़ें कैसा रहा है उनका अबतक का सफर

श्रीलंका के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'मुझे लगता है मेरे रिटायरमेंट का समयआ गया है. मैदान में मेरा करियर काफी उम्दा रहा है. अपनी टीम के लिए 18 सालों में मैंने कई उतार-चढ़ाव भरे दिन देखे. टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभारी हूं और इतने लंबे समय तक कैरेबियाई फैंस ने जो मुझे प्यार दिया, उसके लिए आभारी हूं.'

बता दें ब्रावो 2012 और 2016 वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 40 टेस्ट क्रिकेट मैच की 71 पारियों में 31.4 की एवरेज से 2200 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे में 164 मैच खेलते हुए 141 पारियों में 25.4 की एवरेज से 2968 और 90 T20I क्रिकेट मैच की 73 पारियों में 22.2 की एवरेज से 1245 रन बनाए हैं.

IND vs NZ: टेस्ट श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, ये दो खिलाड़ी हटे

वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 61 पारियों में 86, वनडे की 150 पारियों में 199 और T20I क्रिकेट की 76 पारियों में 78 विकेट चटकाए हैं. 

अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com